Jharkhand Politics Over Murder of Youth in Jamshedpur: जमशेदपुर (Jamshedpur) में दिनदहाड़े घर का दरवाजा तोड़कर मनप्रीत सिंह नाम के युवक की हत्या (Murder) के मामले में सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने कहा है कि झारखंड में अपराधियों के आगे पुलिस लाचार और बेबस हो चुकी है. अभी रांची (Ranchi) के जेवर व्यवसायी की चिता भी नहीं जली थी कि जमशेदपुर में एक सिख युवक की घर में घुसकर नृशंस हत्या कर दी गई. अपराधी आधे घंटे तक घर में तांडव मचाते रहे, मृतक की मां पुलिस को फोन करती रही, लेकिन कोई मदद नहीं मिली. पुलिस की इस सुस्त और संवेदनहीन कार्यशैली से आज आम आदमी खुद को कितना सुरक्षित महसूस करेगा? समय पर अगर पुलिस पहुंचती तो मनप्रीत की जान बच सकती थी. कोल्हान क्षेत्र में 24 घंटे में 4 लोगों की हत्या हो चुकी है.
झारखंड हाईकोर्ट का सख्त रुख
गौरतलब है कि, इस मामले का झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) ने भी स्वत: संज्ञान लिया है. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत ने लॉ एंड ऑर्डर (Law and Order) के बिंदु पर राज्य सरकार को जवाब देने को कहा है. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि राज्य में गवाहों की सुरक्षा की कोई व्यवस्था है या नहीं? गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने क्या कोई प्रयास किया है? इन बिंदुओं पर राज्य सरकार को आगामी 27 जून तक हलफनामा दायर कर पूरी जानकारी देने का निर्देश दिया गया है.
घर में घुसकर मारी गोली
बता दें कि, मनप्रीत सिंह जमशेदपुर में एक एसयूवी स्कॉर्पियो पर एक साल पहले हुई फायरिंग के मामले में नामजद आरोपी था और इससे जुड़े केस में बुधवार को जमशेदपुर की जिला अदालत में पेश हुआ था. इसके कुछ ही घंटों बाद शाम करीब साढ़े चार बजे 4 अपराधियों ने जमशेदपुर की सिदगोड़ा कॉलोनी स्थित उसके घर में हथियारों के साथ धावा बोला. उस वक्त घर पर मनप्रीत के अलावा उसकी मां सोनी कौर थीं. अपराधियों ने घर का दरवाजा तोड़ दिया और अंदर घुसकर मनप्रीत को सात गोलियां मारीं. इसके बाद उसपर धारदार हथियार से भी वार किया. मनप्रीत की मां सोनी कौर ने 30 मिनट के दौरान पुलिस को कई बार फोन किया, लेकिन वो तब पहुंची जब अपराधी वारदात को अंजाम देकर भाग चुके थे. मनप्रीत की मां ने पुलिस को 4 अपराधियों राहुल सिंह, अक्षय सिंह, गौरव गुप्ता और नवीन सिंह के नाम बताया है.
ये भी पढ़ें: