Vikassheel Insaan Party Eyes on JharKhand: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में 4 सीटों पर जीत दर्ज करने वाली विकासशील इंसान पार्टी (Vikassheel Insaan Party) के विधानसभा और विधान परिषद में एक भी सदस्य नहीं हैं. इस बीच, पार्टी अब बिहार (Bihar) के पड़ोसी राज्य झारखंड (Jharkhand) में अपने कदम बढ़ाने जा रही है. वीआईपी प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने इसी सप्ताह अपने 2 दिवसीय झारखंड दौरे के क्रम में कार्यकर्ताओं की बैठक कर प्रदेश कमिटी का गठन कर दिया है. वीआईपी ने प्रोफेसर राजकुमार चौधरी (Professor Rajkumar Choudhary) को प्रदेश की जिम्मेदारी सौंप दी है.
मंत्री अर्जुन मुंडा के पीएस रह चुके हैं राजकुमार चौधरी
बताया जाता है कि, प्रोफेसर राजकुमार चौधरी झारखंड के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के पीएस रह चुके हैं. इसके अलावा भी कमिटी के कई पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है. उल्लेखनीय है कि पिछले बिहार विधानसभा चुनाव में वीआईपी ने 4 सीटें जीती थी और मुकेश सहनी को बीजेपी ने अपने कोटे से विधान परिषद भेजकर मंत्री भी बनाया था.
यूपी चुनाव ने बदल दिए समीकरण
इसी दौरान वीआईपी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी मुकाबला करने जा पहुंची. उत्तर प्रदेश चुनाव में तो वीआईपी को कुछ हासिल नहीं हुआ लेकिन बीजेपी और वीआईपी के रिश्ते में कटुता आ गई. बिहार में वीआईपी के सभी विधायक बीजेपी में शामिल हो गए और सहनी को भी मंत्री पद से हाथ धोना पड़ा.
'पार्टी पदों और विधायकों से नहीं चलती'
वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति कहते हैं कि पार्टी पदों और विधायकों से नहीं चलती, आम लोगों के प्रेम से चलती है. उन्होंने कहा कि जय प्रकाश नारायण भी कभी विधायक नहीं बने थे, लेकिन जनता का अपार समर्थन था. उन्होंने कहा पार्टी बिहार और झारखंड में विस्तार में जुटी है. जनता का समर्थन होगा तो पार्टी फिर से सत्ता पर काबिज होगी.
ये भी पढ़ें: