Pooja Singhal Case: ED कोर्ट में हुई निलंबित IAS पूजा सिंघल की पेशी, कहा- जेल में नहीं हो रही है कोई दिक्कत
Ranchi News: झारखंड की निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की ईडी कोर्ट में पेशी हुई. पेशी के दौरान पूजा सिंघल ने कोर्ट को बताया कि जेल (Jail) में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो रही है.
Pooja Singhal Appeared in ED Court: मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में जेल में बंद निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल (Pooja Singhal) की 14 दिनों की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) पूरी होने के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में पेश किया गया. प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा (Prabhat Kumar Sharma) की अदालत ने उनकी पेशी की गई, अगली पेशी 22 जून को होगी. निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के अलावा उनके सीए सुमन कुमार (Suman Kumar) की पेशी भी हुई. 25 मई से पूजा सिंघल और 20 मई से सुमन जेल (Jail) में बंद हैं. पूजा सिंघल से ईडी की टीम ने 14 दिनों तक पूछताछ की थी, वहीं सुमन कुमार से 13 दिनों तक पूछताछ की गई है. ईडी की तरफ से मामले में 6 मई से लगातार कार्रवाई जारी है.
जरूरत पड़ने पर की जाएगी रिमांड की मांग
ईडी के विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह ने बताया कि ईडी की तरफ से पूछताछ के बाद बर्खास्त आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था, जिसकी अवधि आज समाप्त हुई थी. अवधि समाप्त होने के बाद अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी की गई. उन्होंने बताया कि ईडी की ओर से रिमाइंड को लेकर कोई भी अभी पीटीशन अदालत में नहीं दी गई है, जरूरत पड़ने पर रिमांड की मांग की जाएगी. पेशी के दौरान पूजा सिंघल ने कोर्ट को बताया कि, जेल में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो रही है. कोर्ट से पूजा सिंघल ने आग्रह किया कि ईडी दफ्तर में हुई स्वास्थ्य जांच रिपोर्ट दी जाए, जिससे इलाज सही तरीके से हो पाए, जिसपर कोर्ट ने सहमति जताई है.
पूजा सिंघल सिंघल का सफर
बता दें कि, महज 21 साल में देश की प्रतिष्ठित यूपीएससी परीक्षा पास कर IAS कैडर में घुसने की सबसे कम उम्र होने के कारण पूजा सिंघल का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हुआ. पूजा सिंघल की पहली शादी IAS अधिकारी रहे राहुल पुरवार से हुई, लेकिन शुरू के वर्षों के दौरान ही कुछ निजी कारणों को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया और फिर तलाक होने के बाद पूजा सिंघल ने अभिषेक झा से दूसरी शादी की. पढ़ाई से लेकर नौकरी तक सिंघल का करियर शानदार रहा है. पूजा सिंघल देहरादून में पैदा हुईं और गढ़वाल विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की और पहले ही प्रयास में वर्ष 2000 में वो IAS बन गईं.
ये भी पढ़ें: