Jharkhand Prem Prakash Six Days ED Custody: झारखंड (Jharkhand) का चर्चित पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश (Prem Prakash) को कोर्ट ने 6 दिनों के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है. ईडी (ED) ने 14 दिनों की रिमांड मांगी थी लेकिन कोर्ट ने इसे कम करते हुए 6 दिन की ही रिमांड मंजूर की. गुरुवार की सुबह ईडी ने प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार किया था. वहीं, दोपहर बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया था. ईडी ने प्रेम प्रकाश के डेढ़ दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर बुधवार को छापामारी की थी.
सत्ता का करीबी
ईडी ने छापेमारी के दौरान उसके रांची के हरमू कॉलोनी स्थित किराए के मकान से 2 AK-47 राइफलें और 60 कारतूस बरामद किए थे. प्रेम प्रकाश सत्ता और राज्य की टॉप ब्यूरोक्रेसी का बेहद करीबी रहा है. मनी लॉड्रिंग मामले में उसके खिलाफ ईडी ने कई सबूत जुटाए हैं. कहा जाता है कि, झारखंड की पिछली बीजेपी सरकार से लेकर आज की गठबंधन सरकार में उसके रसूख में कभी कोई कमी नहीं आई.
ईडी ने पहले भी की थी पूछताछ
बीते मई महीने में जब झारखंड की सीनियर आईएएस पूजा सिंघल, उनके पति और अन्य के ठिकानों पर ईडी ने मनरेगा घोटाले की रकम की मनी लांड्रिंग के मामले में छापा मारा और इसके बाद माइन्स डिपार्टमेंट के कई अफसरों से पूछताछ हुई तो प्रेम प्रकाश सहित दो-तीन पावर ब्रोकर के कनेक्शंस भी सामने आए. बीते 25 मई को उसके 5 ठिकानों पर छापामारी में कई दस्तावेज बरामद किए गए. इन छापों की भनक उसे पहले ही लग चुकी थी, इसलिए उसने अपने तमाम स्मार्टफोन नष्ट कर दिए थे. उस वक्त कई राउंड की पूछताछ के बाद ईडी ने उसे इस शर्त पर छोड़ दिया था कि दोबारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर वो हाजिर होगा. बाद में ईडी ने मोबाइल कंपनियों से उसकी कॉल डिटेल्स हासिल किए और कई डिजिटल साक्ष्य भी इकट्ठा किया, तब उसके और उसके करीबियों के 18 ठिकानों पर बुधवार को दूसरी बार छापेमारी की गई.
ये भी पढ़ें: