Jharkhand Ranchi Prepaid Auto Service: रांची रेलवे स्टेशन (Ranchi Railway Station) पर प्रीपेड ऑटो सेवा (Prepaid Auto Service) अगले 10 दिनों में शुरू हो जाएगी. इस सेवा के शुरू होने से यात्रियों को सहूलियत होगी. ऑटो चालक अब मनमाना किराया नहीं वसूल सकेंगे. स्टेशन से बाहर निकलते ही यात्रियों को पहले किराया चुकाना होगा, इसके बाद ऑटो पैसेंजर को निर्धारित स्थान तक छोड़कर आएगा. प्रीपेड ऑटो सेवा शुरू होने से यात्रियों की सुरक्षा की गारंटी भी रहेगी. प्रीपेड बूथ का संचालन आरपीएफ (RPF) के सहयोग से किया जाएगा. 


रूट और दूरी के हिसाब से तय होगा किराया 
प्रीपेड बूथ से चलने वाले ऑटो का किराया, रूट और दूरी के हिसाब से तय होगा. किराए की सूची भी बूथ के बाहर लगाई जाएगी. रेलवे की तरफ से भी इसे लेकर पूरी तैयारी की गई है. ट्रेन के आगमन पर प्रीपेड ऑटो सेंटर से कम से कम 30 ऑटो यात्रियों को सेवा दी जाएगी. सभी रूट के लिए दर का निर्धारण कर दिया गया है. इसके तहत अब यात्रियों से बुकिंग के लिए न्यूनतम 100 रुपये और अधिकतम 300 रुपये लिए जाएंगे.


बंद कर दी गई थी प्रीपेड ऑटो सेवा
गौरतलब है कि, रांची स्टेशन पर पहले भी प्रीपेड ऑटो की सेवा दी जा रही थी लेकिन इसे बीच में ही बंद कर दिया गया था. फिलहा, मंगलवार को उप परिवहन आयुक्त निरंजन कुमार की अध्यक्षता में रेलवे, ऑटो संघ और यात्री संघ के साथ बैठक हुई, जिसमें किराए का निर्धारण किया गया है. अब एक बार फिर प्रीपेड ऑटो सेवा शुरू होने जा रही है, जिससे यात्रियों को परेशानी नहीं होगी. 


ये भी पढ़ें:


सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है धोनी की लुंगी वाली तस्वीर, आप भी देखें माही का थलाइवा लुक


Jharkhand Weather Update: झारखंड में भी दिखेगा चक्रवाती तूफान 'जवाद' का असर, मौसम में होगा ये बदलाव