Jharkhand News: झारखंड की राजधानी रांची (Ranchi) में जबरन जमीन कब्जा करने वाले दलालों पर पुलिस अब उत्तर प्रदेश मॉडल की तरह ही शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है. एक से अधिक केस के आरोपी जमीन दलालों को पुलिस न सिर्फ जेल भेजेगी, बल्कि उन्हें जिला बदर भी करेगी. इसके लिए रांची पुलिस की ओर से ऐसे जमीन दलालों की सूची तैयार की जा रही है.


पुलिस के अनुसार, फर्जी एग्रीमेंट बनाकर दलाल अपने गुर्गों के साथ जमीन पर कब्जा करते हैं. रांची में लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं. कब्जा करने के दौरान मारपीट करते हैं और जमीन पर पहले से बनाई गई चहारदीवारी भी गिरा देते हैं. इस तरह के एक से अधिक मामले जिन दलालों पर दर्ज हैं, उनके नाम सूची में शामिल किये जा रहे हैं. इसके बाद उन दलालों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजेगी.


लिस्ट में 50 से ज्यादा लोगों के नाम


लिस्ट में चार दर्जन से अधिक दलालों के नाम के साथ ही ऐसे दलालों को जिला बदर करने की कार्रवाई भी की जाएगी, ताकि शहर में जबरन जमीन कब्जा करने के मामलों में कमी आए. रांची पुलिस की ओर से तैयार की जा रही सूची में 50 से अधिक दलालों के नाम अब तक शामिल किये जा चुके हैं. साथ ही इसमें और भी जमीन दलालों के नाम शामिल किये जाएंगे. सूची में वैसे दलालों के नाम शामिल किये गये हैं, जिन पर जमीन कब्जा करने के मामले में एक से अधिक केस दर्ज हुआ है.


आसानी से तैयार हो जाता है फर्जी डीड


रांची में किसी भी जमीन का फर्जी डीड आसानी से तैयार कर लिया जाता है. इसका फायदा जमीन दलाल उठाते हैं, जिस जमीन पर दलाल को कब्जा करना है, वे पहले उसका फर्जी डीड तैयार कर लेते हैं. इसके बाद दलाल अपने गुर्गों के साथ उस जमीन पर कब्जा करने के लिए पहुंच जाते हैं. अगर जमीन पर चहारदीवारी का निर्माण पहले से है तो वह उसे गिरा देते हैं. इस दौरान जमीन मालिक उसे रोकने पहुंचता है तो वे उसके साथ मारपीट करते हैं. ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें दलालों ने जमीन कब्जा करने के लिए फायरिंग भी की है.


रिटायर्ड जज की जमीन पर कब्जे की कोशिश


लोअर बाजार थाना क्षेत्र के विक्रांत चौक के पास रिटायर जस्टिस एमवाई इकबाल की जमीन पर की गई चहारदीवारी को एक दलाल ने 25 मई को गिरा दी और उस पर कब्जा करने लगा. हालांकि, विरोध के बाद दलाल अपने गुर्गों के साथ वहां से फरार हो गया. मामले में लोअर बाजार थाने में तीन दलालों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. इस मामले में हाई कोर्ट ने पुलिस को सभी जमीन दलालों की सूची उपलब्ध कराने और जमीन विवाद में हुई कार्रवाई की जानकारी देने का आदेश दिया है. इस आदेश के बाद पुलिस की ओर से जमीन दलालों की लिस्ट तैयार की जा रही हैं.


ये भी पढ़ें:- Jharkhand Politics: पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने संभाला झारखंड BJP प्रदेश अध्यक्ष का पदभार, देखें तस्वीरें