President Jharkhand Visit: नये हाई कोर्ट भवन में पहुंचने लगे मेहमान, थोड़ी ही देर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी उद्घाटन
President Murmu in Jharkhand: रांची स्तिथ नए हाई कोर्ट भवन में मेहमान पहुंचना शुरू हो गए हैं. बता दें कि, मेहमानों को कड़ी सुरक्षा के बाद हाई कोर्ट परिसर में प्रवेश दिया जा रहा है.
Draupadi Murmu in Jharkhand: झारखंड हाई कोर्ट के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू थोड़ी देर बाद धुर्वा के लिए रवाना हो जाएंगी. इससे पहले मेहमान नये हाई कोर्ट भवन में पहुंचना शुरू हो गए हैं. बता दें कि, मेहमानों को कड़ी सुरक्षा के बाद हाई कोर्ट परिसर में प्रवेश दिया जा रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज झारखंड हाई कोर्ट के नए भवन का उदघाटन करेंगी. दरअसल, राष्ट्रपति समारोह में शामिल होने 04:50 बजे पहुंचेंगी.
इसके बाद द्रौपदी मुर्मू खूंटी जिले में स्वंय सहायता समूह की महिलाओं के सम्मेलन को भी संबोधित करेंगी.इसके बाद रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगी. अगले दिन 26 मई को राजभवन में ही गणमान्य लोगों से मुलाकात करेंगी. इसके बाद ऐ राजभवन से रांची एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जायेंगी. पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था और सुरक्षा की जवाबदेही एडीजी अभियान संजय आनंदराव लाठकर व भू-राजस्व सचिव डॉ अमिताभ कौशल को दी गयी है.
2017 में ही तैयार होना था हाई कोर्ट
इस शानदार भवन के निर्माण पर करीब 550 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. इस बिल्डिंग में 550 CCTV लगे हैं. 1200 वकीलों के बैठने की जगह है. 540 चैंबर अलग से बने हैं. एडवोकेट जनरल के बैठने की भी व्यवस्था की गयी है. 30 हजार वर्ग फुट में लाइब्रेरी बनी है, जिसमें कानून से जुड़ी 5 लाख किताबें हैं. 70 पुलिसकर्मियों के लिए अलग से बैरक बना है. 95 सरकारी वकीलों के चैंबर हैं. 30 लोगों के बैठने के लिए कॉन्फ्रेंस हॉल का भी निर्माण किया गया है.
झारखंड हाई कोर्ट के इस भवन को वर्ष 2017 में ही बनकर तैयार हो जाना था, लेकिन कुछ दिक्कतों की वजह से इसके निर्माण में देरी हुई. इस जगह पर हाईकोर्ट भवन का निर्माण वर्ष 2015 में शुरू हुआ था. 8 साल बाद यह भव्य भवन बनकर तैयार हुआ और अब उसका उद्घाटन हो रहा है.