Jharkhand News: बारिश के लिए पंडो ने अपनाया अनोखा तरीका, बासुकीनाथ के गर्भगृह में ले जाकर गौ माता से कराया दुग्धाभिषेक
Dumka News: दुमका में सामान्य से कम बारिश होने पर पुरोहितों ने बाबा बासुकीनाथ स्थित फौजदारी बाबा के शिवलिंग पर गौ माता से दुग्धाभिषेक करा बारिश करने की गुहार लगाई है.
![Jharkhand News: बारिश के लिए पंडो ने अपनाया अनोखा तरीका, बासुकीनाथ के गर्भगृह में ले जाकर गौ माता से कराया दुग्धाभिषेक Jharkhand priest did milk anointing from cow in Basukinath Shivling for rain ANN Jharkhand News: बारिश के लिए पंडो ने अपनाया अनोखा तरीका, बासुकीनाथ के गर्भगृह में ले जाकर गौ माता से कराया दुग्धाभिषेक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/27/120699494648dc92f8bacf630c418c341687847015617489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand News: झारखंड के दुमका में प्रसिद्ध देवभूमि बाबा बासुकीनाथ में सालों बाद बारिश के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया गया. दरअसल, बासुकीनाथ के गर्भगृह में गौ माता और उसके बछड़े को लेकर शिवलिंग पर सीधे दूध से अभिषेक किया गया. पौराणिक मान्यता के अनुसार गौ माता द्वारा सीधे दुग्धाभिषेक करने से क्षेत्र में बारिश होती है. यही वजह है कि यहां के पंडों ने क्षेत्र में सूखा की स्थिति को देखते हुए पौराणिक मान्यताओं के अनुसार गाय बछड़ों को लेकर गर्भगृह में फौजदारी बाबा को दुग्धाभिषेक कर बारिश के लिए पूजा अर्चना की.
गौरतलब है कि, रोहण नक्षत्र बीत चुका है और आद्रा नक्षत्र बीतने के कगार पर है. ऐसे में क्षेत्र में जितनी बारिश होनी चाहिए ती वो अबतक नहीं हुई है. वहीं पूजा-पाठ के लिए जल स्रोत चंद्र कूप और शिवगंगा भी अबतक सूखे हैं. ऐसे में जलाभिषेक करने में श्रद्धालुओं को मुश्किल हो ही रही है. साथ ही क्षेत्र के किसान भी बारिश के आभाव में खेतों में फसल की रोपाई नहीं कर पाये हैं. ऐसे में पुरोहितों ने बाबा बासुकीनाथ स्थित फौजदारी बाबा के शिवलिंग पर दुग्धाभिषेक कर बारिश करने की गुहार लगाई है.
किस जिले में हुई कितनी बारिश
बता दें कि, झारखंड के संथाल परगना के सभी छह जिलों मे औसतन 216.62 मिली मीटर के जगह अबतक मात्र 38.57 मिलिमीटर बारिश हुई है. जबकि जून में सामान्य तौर पर 200-225मिली मीटर तक बारिश होती है. बारिश के अभाव में अब तक धान की रोपाई नहीं हो सकी है, जबकि जून महीना खत्म होने में मात्र तीन दिन ही बचे हैं. अगर हम संथाल के जिलों की बात करें तो दुमका में 58.91, देवघर में 37.30, जामताड़ा में 37.90, गोड्डा में 19.50, साहिबगंज में 44.90 और पाकुड़ में 38.57 मिलीमीटर बारिश हुई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)