Jharkhand School Closed: पूरे देश में शीतलहर के चलते लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नये साल के पहले महीने में शीतलहर ने देश के कई राज्यों को अपनी चपेट में ले लिया है. इसकी वजह से कई राज्यों ने अपने यहां सर्दियों की छुट्टी (Winter Vacation) की घोषणा कर दी है. कई रज्यों ने बच्चों को सुरक्षा को देखते हुए न सिर्फ छुटि्टयां बढ़ाई गई हैं बल्कि कई जगह स्कूल खुलने की टाइमिंग में बदलाव कर दिया गया है. शीतलहर को देखते हुए झारखंड सरकार ने भी कक्षा 1 से 5 तक के स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी है.
16 जनवरी से शुरू होगी पढ़ाई
बता दें कि भीषण शीतलहर को देखते हुए राज्य के कक्षा 1 से 5 तक के सरकारी और प्राइवेट सभी तरह के स्कूलों को 8 दिसंबर तक बंद करने का आदेश दिया था. हालांकि अभी भी ठंड का प्रकोप लगातार जारी है. इस वजह से इन छुट्टियों को अब 14 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है. यानि अब केजी से कक्षा 5 तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. 15 जनवरी को रविवार पड़ता है इस वजह से पुनः स्कूल में पढ़ाई का कार्य 16 जनवरी से किया जाएगा.
हालांकि ये छुट्टी सिर्फ बच्चों के लिए है, क्योंकि इन तय छुट्टियों में टीचर को स्कूल में उपस्थित होना पड़ेगा. इस दौरान टीचर स्कूल में पढ़ाई से जुड़े कोई अन्य कार्य या ऑनलाइन डाटा एंट्री करेंगे. स्कूल के पोषक क्षेत्र के बच्चों को इस अवधि में पहले की तरह मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराया जाएगा.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में गिरते तापमान को देखते हुए लखनऊ और मैनपुरी में 7 जनवरी 2023 तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं. शीतलहर के चलते पंजाब में भी 8 जनवरी 2023 तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं. इसी तरह राजस्थान के स्कूलों को भी 5 जनवरी 2023 तक शीतकालीन अवकाश के चलते बंद कर दिया गया है.