ED registered FIR Against Minister Alamgir Alam: झारखंड में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. सरकार में कांग्रेस (Congress) कोटे के मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही हैं. मंत्री आलमगीर भी अब ईडी की कार्रवाई के घेरे में आ गए हैं. साहिबगंज जिले के बड़हरवा में टेंडर से जुड़े एक विवाद में मनी लॉन्ड्रिंग का एंगल सामने आने के बाद ईडी ने मंत्री के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है. इतना ही नहीं, इस मामले में सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बरहेट के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra) सहित 11 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. आलमगीर आलम (Alamgir Alam) झारखंड सरकार में संसदीय कार्य एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री हैं, वो विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता भी हैं. वरिष्ठता के लिहाज से उन्हें सरकार में मुख्यमंत्री के बाद दूसरे नंबर पर माना जाता है.


जानें क्या है मामला 
ईडी ने आलमगीर आलम को जिस मामले में नामजद आरोपी बनाया है, वो जून 2020 में साहिबगंज के बड़हरवा में हाट बाजार की बंदोबस्ती को लेकर हुए टेंडर विवाद से संबंधित है. आरोप है कि शंभु नंदन नाम के एक ठेकेदार पर पॉलिटिकल प्रेशर बनाकर इस टेंडर में भाग लेने से रोका गया था. इस मामले में बरहेट के विधायक प्रतिनिधि और झामुमो नेता पंकज मिश्रा का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था. इस ऑडियो में विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की ओर से ठेकेदार शंभु नंदन को टेंडर नहीं डालने की चेतावनी दी गई थी. इसके आधार पर ठेकेदार शंभु नंदन की शिकायत पर मंत्री आलमगीर आलम, विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. मंत्री आलमगीर आलम ने तब इसे बदनाम करने की साजिश बताया था. शिकायत दर्ज कराने वाले ठेकेदार शंभु नंदन के खिलाफ भी 2 लोगों ने काउंटर एफआईआर की थी. बीते अप्रैल महीने में ईडी ने इस मामले में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग एक्ट के तहत जांच शुरू की थी और अब जाकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. 


इन लोगों को किया गया नामजद
एफआईआर में आलमगीर आलम और पंकज मिश्र के अलावा जिन अन्य लोगों को नामजद किया गया है, उनमें तपन सिंह, दिलीप शाह, इस्तेकार आलम, तेजस भगत, कुंदन गुप्ता, धनंजय घोष, राजीव रंजन शर्मा, संजय रमानी और टिंकू रज्जक अंसारी शामिल हैं. मामले की आगे की जांच के लिए ईडी पंकज मिश्रा को 6 दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.


ये भी पढ़ें: 


Jamshedpur: पुलिस लाइन में बदमाशों ने घर में घुसकर महिला सिपाही समेत पूरे परिवार को मार डाला, भड़की BJP


Dumka: CM हेमंत सोरेन ने स्कूल के दिनों को किया याद, बोले- 'गलती करने पर हमारी भी पिटाई होती थी'