झारखंड लोक सेवा आयोग ने साल 2021-22 की जेपीएससी कंबाइंड सिविल सर्विसेस मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन किया हो, वे झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का एड्रेस है – jpsc.gov.in


वे कैंडिडेट्स जिन्होंने जेपीएससी प्री परीक्षा पास कर ली है उन्हें अब मुख्य परीक्षा देनी है. मुख्य परीक्षा लिखित होगी और इसे पास करने वाले कैंडिडेट्स को साक्षात्कार देना होगा. इसके बाद ही उनका सेलेक्शन फाइनल होगा. बता दें कि परीक्षा 28 से 30 जनवरी 2022 के बीच आयोजित होगी.


परीक्षा प्रारूप –


जेपीएससी कंबाइंड सिविल सर्विसेस मुख्य परीक्षा में कुल 6 पेपर होंगे. इन पेपरों में कैंडिडेट्स के प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन होगा. पहला पेपर क्वालीफाइंग होगा. पेपर टू से लेकर सिक्स तक में कैंडिडेट्स के अंकों के आधार पर उसकी मेरिट बनेगी. पहले पेपर में कैंडिडेट के कम से कम 30 अंक आना जरूरी है.


ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड –



  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jpsc.gov.in पर.

  • यहां होमपेज पर वह लिंक तलाशें जिस पर लिखा हो ‘जेपीएससी कंबाइंड सिविल सर्विसेस मेन्स एमडिट कार्ड लिंक’. इस लिंक पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जहां आपको अपने लॉगइन डिटेल्स डालने होंगे.

  • डिटेल्स डालकर सबमिट का बटन दबाएं. इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखायी पड़ जाएगा.

  • यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो एक प्रिंट निकालकर भी रख सकते हैं.

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां भी क्लिक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


SSC Phase–9 Exam: इन तीन राज्यों में कर्मचारी चयन आयोग की फेज-9 परीक्षा स्थगित, जानें डिटेल्स 


AYUSH Courses News: आयुर्वेद में प्रवेश काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की सूचना जारी, यहां जानें पूरी डिटेल