Jharkhand News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास (Rakhubar Das) ने योग दिवस के कार्यक्रम में न पहुंचने पर सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) पर जमकर हमला बोला है. दरअसल, कल पूरे विश्व में योग दिवस मनाया गया. करोड़ों लोगों ने योगाभ्यास किया. भारत के साथ-साथ यूनाइटेड नेशन से लेकर यूरोप, अमेरिका, एशिया, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया आदि महादेश के अधिकतर देशों में यह कार्यक्रम बहुत ही उत्साह से मनाया गया. वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी राजधानी के मेकॉन स्टेडियम में योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहने वाले थे, लेकिन बाद में वो कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. 


इसपर पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि, बुधवार सुबह 6:00 बजे से योग का कार्यक्रम होना था, कार्यक्रम हुआ भी पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उसमें उपस्थित नहीं हुए. वहीं बाद में कई सरकारी बैठकों में सीएम ने हिस्सा लिया. इससे स्पष्ट है कि उनकी तबीयत ठीक थी. अब सवाल यह उठता है कि तबीयत ठीक होने के बाद भी मुख्यमंत्री ने योग दिवस के कार्यक्रम में सुबह भाग क्यों नहीं लिया. सरकारी स्तर पर उनके अनुपस्थित रहने का कोई कारण नहीं बताया गया है, पर कई लोगों ने यह जरूर कहा है कि देर से जगने के कारण वह इस कार्यक्रम में नहीं आए.


सीएम को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं- दास


पूर्व सीएम ने आगे कहा कि, जानकारी मिली है कि, नियमित रूप से 11-12 बजे तक उनकी नींद खुलती है. अगर यह बात सच है तो बहुत ही गंभीर है, क्योंकि राज्य के मुख्यमंत्री का 12 बजे जगना बिलकुल भी अच्छा संकेत नहीं हो सकता है. जिस राज्य का मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे जगता हो, उसे सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. वैसे मुख्यमंत्री कार्यालय या आईपीआरडी को यह बताना चाहिए कि सीएम कल के योग कार्यक्रम में क्यों नहीं सम्मिलित हुए थे.


Jharkhand Weather Update: झारखंड में लोगों को मिली गर्मी से राहत, आज इन जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट