Jharkhand Weather Update: झारखंड में बीते तीन दिनों से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने सोमवार (16 सितंबर) को राज्य के गढ़वा, पलामू, लातेहार और सिमडेगा जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है.


इसके अलावा चतरा, लोहरदगा, गुमला, खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम जिलों के कुछ हिस्सों में आज भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. स्थानीय मौसम कार्यालय ने अगले 48 घंटे के दौरान झारखंड में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से राहत मिलने की संभावना जताई है.


भारी बारिश में बहे पुल पुलिया
भारी बारिश के कारण रविवार (15 सितंबर) को मुख्य रूप से चतरा, गढ़वा और लातेहार जिलों में कई पुल- पुलिया बह गए. किसानों ने कहा कि तेज हवा के साथ हुई बारिश ने कई इलाकों में धान की खड़ी फसल को भी नुकसान पहुंचाया है।


रांची मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, चतरा जिले के टंडवा में सोमवार को राज्य में सबसे अधिक 163 मिमी बारिश हुई. इसी तरह धनबाद के मैथन में 129.4 मिमी और पूर्वी सिंहभूम के गुराबंदा में 118.4 मिमी बारिश दर्ज की गई. 


स्वास्थ्य मंत्री ने दिया ये आदेश
राज्य की कई नदियों और बांधों में जलस्तर तेजी से खतरे के निशान की तरफ बढ़ रहा है. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि तीन दिनों से लगातार बारिश के कारण सुवर्णरेखा और खरकई नदियों का जलस्तर सोमवार को खतरे के निशान के करीब पहुंच गया.


कैबिनेट मंत्री बन्ना गुप्ता ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त से कहा,"स्थिति के प्रति सतर्क रहते हुए पीड़ितों की पहचान करें और उन्हें सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने के साथ उनके दवा, आवास और भोजन की व्यवस्था करें."


पूर्वी सिंहभूम जिले के आदित्यपुर पुल स्थल पर जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर दर्ज किया गया. बन्ना गुप्ता ने एक बयान में कहा, "वर्तमान जल स्तर खतरे के निशान 129 मीटर के मुकाबले 129.07 मीटर दर्ज किया गया था, जबकि मानगो पुल पर जल स्तर खतरे के निशान 121.5 मीटर के मुकाबले 118.84 मीटर दर्ज किया गया.


इन जिनों में रेड अलर्ट'
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने कहा, "आज के लिए गढ़वा, पलामू, लातेहार और सिमडेगा जिलों सहित उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश को लेकर 'रेड अलर्ट' जारी किया गया है." उन्होंने खासकर उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के निचले इलाकों में रह रहे लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया.


अभिषेक आनंद ने कहा कि यह मौसम प्रणाली धीरे-धीरे पश्चिम की ओर बढ़ रही है और अगले 24 घंटे में इसके झारखंड को पार करने की संभावना है. उन्होंने कहा, "सोमवार को व्यापक पैमाने पर वर्षा होने के आसार हैं. मंगलवार को वर्षा में कमी आएगी. मंगलवार को झारखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है."


6 फीसदी हुई कम बारिश
झारखंड में एक जून से 15 सितंबर तक 822.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि इस अवधि में यहां बारिश का सामान्य स्तर 927.9 मिमी है. मानसून सीजन में इस दौरान वर्षा में छह फीसदी की कमी दर्ज की गई.


ये भी पढ़ें: रांची में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, निचले इलाकों में भरा पानी, तार टूटने से बिजली गुल