Jharkhand Rajya Sabha Election 2024: विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के पूर्व विधायक सरफराज अहमद को प्रदेश की राज्यसभा सीट के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं आज उन्होंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि हम पूरी पारदर्शिता से काम करते हैं और हमारे गठबंधन के काम करने का भी यही तरीका है.


इससे पहले मुख्यमंत्री आवास पर हुई एक बैठक के बाद अहमद को उम्मीदवार बनाये जाने की घोषणा की गई थी. बैठक में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल हुए. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को पार्टी की झारखंड इकाई के महासचिव प्रदीप वर्मा को राज्यसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया था.


 






21 मार्च को होगी वोटिंग
बता दें कि चार मार्च को राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई थी. झारखंड विधानसभा परिसर में 21 मार्च को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे के बीच वोटिंग की जाएगी. वहीं 21 मार्च को ही शाम 5 बजे वोटो की गिनती होगी. गौरतलब है कि झारखंड में फिलहाल छह राज्यसभा सीटें हैं. वहीं झामुमो के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के पास 81 सदस्यीय राज्य विधानसभा में 47 विधायक हैं. 


किसके पास कितने विधायक
इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के पास 26 विधायक और आजसू पार्टी के पास तीन विधायक हैं. इसके अलावा एनसीपी और सीपीआई (एमएल) के पास एक-एक विधायक, दो निर्दलीय और एक नामांकित सदस्य हैं. सत्तारूढ़ गठबंधन पर नजर डालें तो झामुमो के पास 29 विधायक हैं, कांग्रेस के पास 17 और राजद के पास एक विधायक हैं.


ये भी पढ़ें


Lok Sabha Election 2024: झारखंड में लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन को झटका, CPI ने अलग किए रास्ते, बताई ये वजह