Jharkhand News: राज्यसभा सीट ना मिलने से JMM से नाराज कांग्रेस, रांची में होगी पार्टी विधायकों की बैठक
Rajya Sabha Election In Jharkhand: JMM से नाराजगी के बीच कांग्रेस के प्रभारी प्रदेश अविनाश पांडे ने विधायकों और वरिष्ठ नेताओं की आज रांची में बैठक बुलाई है.
![Jharkhand News: राज्यसभा सीट ना मिलने से JMM से नाराज कांग्रेस, रांची में होगी पार्टी विधायकों की बैठक Jharkhand Rajya sabha election News Congress in-charge Avinash Pandey will reach Ranch hold meeting with party leaders Jharkhand News: राज्यसभा सीट ना मिलने से JMM से नाराज कांग्रेस, रांची में होगी पार्टी विधायकों की बैठक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/29/5b39306589adfaf5609be08f3062bc71_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Congress Party Leaders Meeting: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की ओर से राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी नेता महुआ माजी को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद से जेएमएम और कांग्रेस के बीच विवाद बढ़ गया है. नाराजगी के बीच कांग्रेस के प्रभारी प्रदेश ने विधायकों और वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई है. जेएमएम के उम्मीदवार उतारे जाने से कांग्रेस नेताओं की नाराजगी के बीच झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे मंगलवार सुबह रांची आएंगे और पार्टी के विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के साथ एक बैठक करेंगे.
बैठक से ठीक एक दिन पहले सोमवार शाम अविनाश पांडे ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर प्रदेश के नेताओं की नाराजगी उनके सामने रख दी है, जिसके बाद उन्होंने प्रदेश में ये बैठक बुलाने का फैसला किया है.
कांग्रेस ले सकती है झारखंड सरकार से समर्थन वापस
अटकलें लगाई जा रही हैं कि कांग्रेस पार्टी जेएमएम के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए झारखंड में सरकार से अपना समर्थन वापस ले सकती है. ऐसे में अगर कांग्रेस के तमाम विधायक सरकार से समर्थन वापस लेते हैं तो झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार गिर सकती है. इससे पहले कांग्रेस का पूरा प्रयास था कि इस बार राज्यसभा में झारखंड से उनका उम्मीदवार जाए और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पार्टी उनका समर्थन कर दे.
हेमंत सोरेन ने भी की सोनिया गांधी से मुलाकात
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हेमंत सोरेन से मुलाकात भी की. लंबी मीटिंग हुई, लेकिन फिर भी अंत में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी नेता महुआ माजी की उम्मीदवारी का ऐलान कर दिया. ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने इसको लेकर खासी नाराजगी जाहिर की है. दूसरी तरफ हेमंत सोरेन कह रहे हैं, "मैं सीधी बात करना पसंद करता हूं, लेकिन अभी गठबंधन से बंधा हूं, जिसका सम्मान किया जाना चाहिए."
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)