Jharkhand Rajya Sabha Election Politics: झारखंड (Jharkhand) में राज्यसभा की 2 सीटों के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) की महुआ माजी (Mahua Maji) और भारतीय जनता पार्टी के आदित्य साहू (Aditya Sahu) ने सोमवार को नामांकन के पर्चे भर दिए. इन दोनों का निर्विरोध निर्वाचन होना लगभग तय माना जा रहा है. आगामी 3 जून को नाम वापसी का अंतिम दिन है. इसी दिन दोनों के निर्वाचन की घोषणा कर दिए जाने की उम्मीद है. झारखंड में ये तीसरा मौका होगा, जब राज्यसभा की सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति बन रही है. इसके पहले वर्ष 2004 में बीजेपी के यशवंत सिन्हा और झामुमो के स्टीफन मरांडी और वर्ष 2006 में कांग्रेस की माबेल रिबेलो और बीजेपी के एसएस अहलुवालिया राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए थे. 


महुआ के नामांकन में सीएम हेमंत सोरेन रहे मौजूद 
झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रत्याशी महुआ माजी ने 3 सेट में नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झामुमो के वरिष्ठ नेता और विधायक स्टीफन मरांडी, सरफराज अहमद एवं राज्य सरकार में राजद कोटे के मंत्री सत्यानंद भोक्ता उपस्थित रहे. कांग्रेस कोटे के चारों मंत्रियों और विधायकों में से कोई इस मौके पर मौजूद नहीं रहा. कांग्रेस ने पहले ही साफ कर दिया है कि महुआ माजी गठबंधन नहीं सिर्फ झामुमो की प्रत्याशी हैं. पर्चा भरने के बाद महुआ माजी ने कहा कि उन्होंने हमेशा खुद को पार्टी का साधारण कार्यकर्ता समझा है. उन्हें पार्टी के सुप्रीमो शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बड़ा सम्मान दिया है. उनकी कोशिश होगी कि राज्यसभा में वो झारखंड के आम जन की आवाज बनें.


आदित्य साहू केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व के प्रति जताया आभार 
इधर, बीजेपी प्रत्याशी आदित्य साहू ने भी 3 सेट में नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो, पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश उपस्थित रहे. नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत में बीजेपी प्रत्याशी आदित्य साहू ने पार्टी के केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार जताया. कहा कि देश में एकमात्र बीजेपी ही ऐसी पार्टी है जो अपने मंडल स्तर के कार्यकर्ता को भी उच्च सदन भेजकर सम्मान देती है.


ये भी पढ़ें:


Jharkhand News: राज्यसभा सीट ना मिलने से JMM से नाराज कांग्रेस, रांची में होगी पार्टी विधायकों की बैठक


Rajyasabha Election: जानिए कौन है महुआ माजी, जिनके नाम के एलान के बाद JMM और कांग्रेस में छिड़ी जंग