Rameshwar Oraon: झारखंड सरकार में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सराकर पर जमकर निशाना साधा.  मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि ऐसा लगता है कि देश के सभी क्षेत्रों में कीमतों में बढ़ोतरी की एक श्रृंखला शुरू हो गई है. रामेश्वर उरांव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर खराब वित्तीय प्रबंधन का आरोप भी लगाया. साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र महंगाई पर रोक लगाने में विफल रही है. केंद्र सरकार के पास कोई बैकअप प्लान नहीं है.


आम आदमी 'भुजिया' नहीं खा सकता- उरांव 
उन्होंने बताया कि सभी जरुरी कीमतों में बढोत्तरी की वजह से आम आदमी को खाने की तक की आदत को बदलने के लिए मजबूर की दिया है. उरांव ने कहा, आम आदमी 'भुजिया' नहीं खा सकता है. उसे 'चोखा' खाने पर मजबूर होना पड़ रहा है क्योंकि वे सरसों का तेल नहीं खरीद पा रहे हैं. गर्मियों के दौरान गरीबों के लिए विटामिन का स्रोत नींबू भी अब खरीदने की सीमा से बाहर हो गया है. मोदी सरकार नींबू के दाम तक नहीं संभाल पा रही है. 


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली से एमपी तक आज पेट्रोल- डीजल की कीमत में हुई बढ़ोतरी या मिली राहत? चेक करें ताजा रेट लिस्ट


बढ़ी हुई कीमतों में तत्काल रोक लगाने की जरुरत
रामेश्वर उरांव ने आगे कहा, बढ़ी हुई कीमतों में तत्काल रोक लगाने की जरुरत है, यह जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है. पेट्रोल-डीजल की कीमतें रोज नए रिकॉर्ड बना रही हैं, लोगों को, विशेष रूप से गरीब और मध्यम वर्ग को, अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए रोजाना संघर्ष करना पड़ रहा है. 


झारखंड के प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल पर कितने रुपये बढ़े?
झारखंड में शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल की नई दरें लागू होने के बाद धनबाद में पेट्रोल की कीमत 108.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 102.06 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं रांची में आज पेट्रोल 109.06 रुपये प्रति लीटर और डीजल 102.36 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है. कोडरमा में आज पेट्रोल की कीमत 109.82 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 103.08 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.


Jharkhand News: BJP विधायक समरी लाल पर गलत सबूत के साथ चुनाव लड़ने का आरोप, कांग्रेस-JMM ने की सदस्यता रद्द करने की मांग