Jharkhand Rape Case: झारखंड के रामगढ़ में मानवता को शर्मसार कर देनेवाली घटना सामने आयी है. पुलिस ने चार नाबालिगों पर रेप का मामला दर्ज किया है. आरोप के मुताबिक चारों ने युवती से रेप का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया. सनसनीखज वारदात 21 अप्रैल की बताई जा रही है, लेकिन धमकी की वजह से युवती ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई थी. आरोपियों ने युवती को धमकी दी थी कि घटना के बारे में किसी को बताने पर रेप का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जायेगा.
पुलिस अधीक्षक विमल कुमार के मुताबिक नाबालिग लड़कों ने वीडियो सोशल मीडिया पर तीन मई को पोस्ट किया. रेप का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. हरकत में आई पुलिस ने रेप पीड़िता के घर पहुंचकर बयान लिया. पीड़िता के परिजनों को अमानवीय घटना की जानकारी होने पर चार मई को थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत दर्ज होने के बाद चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि युवती ने शिकायत में वारदात की जानकारी दी है.
चार नाबालिग लड़कों पर रेप का आरोप
उसने बताया है कि 21 अप्रैल को चारों नाबालिग लड़के खींचकर सुनसान जगह ले गये. सुनसान जगह पर उन्होंने घिनौनी वारदात को अंजाम देने के बाद वीडियो बनाया. उन्होंने धमकी दी कि घटना के बारे में बताने पर वीडियो वायरल कर दिया जायेगा. बदनामी के डर से युवती थाने में शिकायत दर्ज कराने नहीं पहुंची. आरोपियों की उम्र 15 से 17 साल के बीच बताई जा रही है. वहीं, रेप पीड़िता की उम्र 19 साल है. चारों लड़कों को पुलिस ने बाल गृह भेज दिया है.
Jharkhand News: JBKSS उम्मीदवार देवेंद्रनाथ महतो गिरफ्तार, पुलिस को किस मामले में थी तलाश?