COVID Vaccine for Children: झारखंड में 15 से 18 साल के बच्चों को लग रही वैक्सीन, जानें- खास बात
Jharkhand COVID Vaccine: झारखंड में 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है. टीकाकरण को लेकर कोविन एप से भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.
![COVID Vaccine for Children: झारखंड में 15 से 18 साल के बच्चों को लग रही वैक्सीन, जानें- खास बात Jharkhand Ranchi 15 to 18 years old teenagers COVID-19 Vaccine started today, know in details COVID Vaccine for Children: झारखंड में 15 से 18 साल के बच्चों को लग रही वैक्सीन, जानें- खास बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/03/e41ace66e5e8d306db5c6d517eed1327_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand COVID Vaccine for Children: झारखंड (Jharkhand) में 15 से 18 साल के 23.98 लाख बच्चों का टीकाकरण आज (3 जनवरी) से शुरू हो गया है. बच्चों को कोवैक्सीन (Covaxin ) का टीका दिया जा रहा है. रांची के मारवाड़ी स्कूल समेत अन्य केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण अभियान (Corona Vaccination) चलाया जा रहा है. इस अभियान को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी उपायुक्तों को आदेश जारी किया है.
एप से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
झारखंड के स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने सभी उपायुक्तों को लिखे पत्र में स्पष्ट किया है कि किशोरों को टीका देने से 18 से अधिक उम्र का टीकाकरण प्रभावित नहीं होना चाहिए. टीकाकरण के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों का उपयोग हो. रांची जिले में सबसे अधिक 2,11,845 किशोरों को इसके लिए चिन्हित किया गया है. कोरोना टीकाकरण को लेकर कोविन एप से भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.
सीएम ने बुलाई अहम बैठक
बता दें कि, झारखंड (Jharkhand) में कोरोना की तीसरी लहर के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने आपदा प्रबंधन (Disaster Management) प्राधिकार की अहम बैठक बुलाई है. बैठक में इस बात फैसला होगा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए किस तरह के प्रतिबंध लागू किए जाएं. इससे पहले कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए हुई उच्च स्तरीय बैठक सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोरोना सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का निर्देश दिया था.
ये भी पढ़ें:
Jharkhand: छोटे भाई की पत्नी पर जेठ की गंदी नजर, पीड़ित महिला ने लगाई इंसाफ की गुहार...बताई चौंकाने वाली बात
Jharkhand Coronavirus: सीएम हेमंत सोरेन ने बुलाई आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक, लिए जा सकते हैं बड़े फैसले
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)