Jharkhand Politics: 17 जून को होगी सत्तारूढ़ गठबंधन की राज्य समन्वय समिति की पहली बैठक, शिबू सोरेन करेंगे अध्यक्षता
Ranchi News: झारखंड में सरकार चलाने के लिए गठित गठबंधन दलों की राज्य समन्वय समिति की पहली बैठक 17 जून 2022 को होगी. इस बैठक की अध्यक्षता शिबू सोरेन (Shibu Soren) करेंगे.
![Jharkhand Politics: 17 जून को होगी सत्तारूढ़ गठबंधन की राज्य समन्वय समिति की पहली बैठक, शिबू सोरेन करेंगे अध्यक्षता jharkhand ranchi first meeting of state coordination committee of the ruling coalition will be held on june 17 Jharkhand Politics: 17 जून को होगी सत्तारूढ़ गठबंधन की राज्य समन्वय समिति की पहली बैठक, शिबू सोरेन करेंगे अध्यक्षता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/15/00e8f0f9adaacdb9e621445b1a22c8c0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand Meeting of State Coordination Committee: झारखंड (Jharkhand) में सरकार चलाने के लिए गठित गठबंधन दलों की राज्य समन्वय समिति की पहली बैठक 17 जून 2022 को आयोजित की जाएगी जिसकी अध्यक्षता सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के अध्यक्ष शिबू सोरेन (Shibu Soren) करेंगे. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने एक विज्ञप्ति में बताया कि झारखंड में सरकार चलाने के लिए गठित गठबंधन दलों की राज्य समन्वय समिति की पहली बैठक 17 जून 2022 को साढ़े ग्यारह बजे होगी जो समिति के अध्यक्ष शिबू सोरेन अध्यक्षता में उनके रांची (Ranchi) स्थित आवास पर आयोजित की गई है.
JMM और कांग्रेस में हुआ था विवाद
बता दें कि, सरकार गठन के लगभग ढाई वर्ष बाद हाल में राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections) में उम्मीदवार उतारने को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस (Congress) में हुए विवाद के बाद झारखंड में राज्य समन्वय समिति का गठन किया गया था. 9 सदस्यीय समन्वय समिति में अध्यक्ष शिबू सोरेन, आलमगीर आलम (कांग्रेस), राजेश ठाकुर (कांग्रेस), बंधु तिर्की (कांग्रेस), सत्यानन्द भोक्ता (राजद), विनोद कुमार पाण्डेय (झामुमो), फागु बेसरा (झामुमो), सरफराज अहमद (झामुमो) एवं योगेंद्र प्रसाद (झामुमो) शामिल हैं.
सीएम सोरेन ने लिया था चौंकाने वाला फैसला
बता दें कि, राज्यसभा चुनाव को लेकर झारखंड में गठबंधन सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात के बाद चौंकाने वाला फैसला लिया था. सीएम सोरेन ने राज्यसभा चुनाव के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से प्रत्याशी के तौर पर महुआ माजी के नाम का एलान कर दिया था. उन्होंने महुआ माजी के नाम की घोषणा झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन के साझा प्रत्याशी के बजाय झामुमो प्रत्याशी के तौर पर की थी. झारखंड में 3 दल मिलकर सरकार चला रहे हैं, इसलिए गठबंधन धर्म के तहत साझा प्रत्याशी की उम्मीद की जा रही थी. सीएम सोरेन के इस फैसले के बाद झारखंड में सियासी अटकलें भी तेज हो गईं थी.
ये भी पढ़ें:
Jamshedpur में सरकार के खिलाफ फूटा व्यापारियों का गुस्सा, दी आंदोलन की चेतावनी...जानें वजह
Ranchi Violence: अब तक 29 लोगों को किया गया गिरफ्तार, प्रशासन ने राज्य सरकार को सौंपी रिपोर्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)