Jharkhand GRDA Meeting: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को ग्रेटर रांची डेवलपमेंट अथॉरिटी (Greater Ranchi Development Authority) के निदेशक परिषद की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से जीआरडीए (GRDA) क्षेत्र में विधायकों के आवास निर्माण से संबंधित प्रस्ताव तथा सचिव एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के भवन निर्माण के लिए जीआरडीए की तरफ से स्मार्ट सिटी योजना (Smart City Plan) में जमीन देने के प्रस्ताव पारित किए गए. 


बनाया जाए बेहतर मास्टर प्लान 
आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जीआरडीए क्षेत्र का एक बेहतर मास्टर प्लान बनाया जाए और उसके तहत सीवरेज, ड्रेनेज, सड़क एवं पार्क निर्माण को लेकर व्यवस्थित योजना तैयार की जाए. बैठक में 20 प्रस्तावों पर चर्चा भी हुई.






बैठक में मौजूद रहे अधिकारी 
बैठक में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. 


ये भी पढ़ें:


Jharkhand News: धान की खरीद के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम, डेढ़ हजार करोड़ का लेगी कर्ज


Jharkhand News: आखिर क्यों होती है रांची के इस मंदिर में कुत्ते की पूजा, जानें- 'भोली' की हैरान करने वाली कहानी