(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jharkhand: रांची-हजारीबाग सीमा पर सुरक्षाबलों और प्रतिबंधित संगठन TSPC सदस्यों के बीच मुठभेड़, एक गिरफ्तार
Ranchi-Hazaribagh News: एसएसपी ने बताया, दोनों ओर से गोलियां चलीं. किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना स्थल से दो बाइक, दो टिफिन बॉक्स और अन्य सामान बरामद हुआ है.
Jharkhand News: झारखंड में रांची-हजारीबाग सीमा (Ranchi-Hazaribagh) पर सुरक्षा बलों और प्रतिबंधित संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति (TSPC) के सदस्यों के बीच हुई मुठभेड़ (Encounter) के बाद उग्रवादी संगठन के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस (Jharkhand Police) ने रविवार को यह जानकारी दी. रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) किशोर कौशल ने बताया कि हजारीबाग और रांची पुलिस द्वारा टीएसपीसी सदस्यों के खिलाफ एक संयुक्त अभियान चलाया जा रहा था उसी दौरान शनिवार रात डुमारो के जंगल में यह मुठभेड़ हुई. उन्होंने बताया कि ये उग्रवादी लेवी के लिए एक बड़े हमले की योजना को अंजाम देने के लिए इकट्ठे हुए थे.
दोनों तरफ से चलीं गोलियां
एसएसपी ने बताया, “गिरफ्तार टीएसपीसी सदस्य की पहचान शंकर महतो के रूप में हुई है. उसे आगे की पूछताछ के लिए हजारीबाग पुलिस लेकर गई है.’’ एसएसपी ने बताया कि दोनों ओर से गोलियां चलीं. हालांकि, गोलीबारी में किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है. उन्होंने बताया कि घटना स्थल से दो बाइक, दो टिफिन बॉक्स और अन्य सामान बरामद हुआ है. बता दें कि हजारीबाग और रांची पुलिस टीएसपीसी सदस्यों के खिलाफ संयुक्त अभियान चला रही थी. इसी दौरान उसे गिरफ्तार किया गया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पूछताछ में कई खुलासे हो सकते हैं.
पलामू में हुए थे पांच नक्सली गिरफ्तार
बता दें कि इससे पहले राज्य में पलामू पुलिस ने टीएसपीसी कमांडर सहित पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी, क्योंकि 21 मार्च को नक्सलियों ने एक ईंट भट्ठे पर हमला करके 5 ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया था और मजदूरों के साथ मारपीट की थी. पुलिस दो फरार नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है. पुलिस इस मामले में पूछताछ भी कर रही है. पुलिस लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है. नक्सल विरोधी अभियान में तेजी आई है.
Jharkhand News : नवजात शिशु की खरीद फरोख्त मामले में 5 महिलाओं सहित 11 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला