Jharkhand: रांची में लोगों के मिल रहा है सरकार की इस योजना का लाभ, जानें- क्या कहते हैं आंकड़े
Jharkhand News: झारखंड सरकार का 'आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार' अभियान जारी है. आवेदनों के निष्पादन में रांची सभी जिलों से आगे है. कैंप के दौरान लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है.
Jharkhand Apke Adhikar Apki Sarkar Apke Dwar Program: झारखंड (Jharkhand) में राज्य सरकार की तरफ से 'आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम' लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रदेश भर में योजनाओं के सबसे अधिक आवेदन रांची जिले में प्राप्त हुआ है. यही नहीं आवेदनों के निष्पादन में भी रांची सभी जिलों से आगे है. मंगलवार दोपहर 12 बजे तक कार्यक्रम में 21419 आवेदन प्राप्त किए जा चुके थे जिनमें 14642 आवेदनों का निष्पादन भी कर दिया गया है.
लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है
डीसी छवि रंजन ने जानकारी देते हुए कैंप के दौरान लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. इसमें पेंशन योजनाएं, राशन कार्ड, आवास योजना, श्रमिकों के लिए योजनाएं, आय-जाति प्रमाण पत्र आदि के साथ ही हेल्थ कैंप और वैक्सीनेशन कैंप भी लगाया जा रहा है. जहां लोग अपनी सुविधा, इच्छा और योग्यता अनुसार योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं.
Due Cognizance has been taken of the issue and Smt. Shashi Devi has been provided the first stock of ration today through the District Supply Office, Ranchi in Apke Adhikar-Apki Sarkar Apke Dwar Program.#आपकेअधिकार_आपकेद्वार @HemantSorenJMM @JharkhandCMO @prdjharkhand pic.twitter.com/xyiAW8JpOQ
— DC Ranchi (@DC_Ranchi) November 23, 2021
निगरानी के लिए गठित की गई है कमेटी
पेंशन योजना के बारे में उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार अब यूनिवर्सल पेंशन योजना शुरू कर रही है. इसके तहत अब जरूरी नहीं है कि पेंशन उठाने वाला व्यक्ति बीपीएल ही हो. इतना ही नहीं कार्यक्रम के सही संचालन के लिए निगरानी कमेटी का गठन किया गया है.
ये भी पढ़ें: