Ranchi T20 Cricket Match: रांची (Ranchi) स्थित जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम (JSCA Cricket Stadium) में आगामी 19 नवंबर को भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच खेले जाने वाले T20 इंटरनेशनल मैच (T20 cricket Match) में 18 हजार दर्शकों को स्टेडियम में बैठकर मैच देखने का मौका मिल सकेगा. स्टेडियम की क्षमता लगभग 40 हजार दर्शकों की है, लेकिन झारखंड सरकार (Jharkhand Government) के आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने अधिकतम 18 हजार दर्शकों के प्रवेश की इजाजत दी है. स्टेडियम में प्रवेश के लिए दर्शकों को कोविड टीके के दोनों डोज का प्रमाण या 15 नवंबर के बाद की आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी. 


इस आधार होगी टिकटों की बिक्री पहले
झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजय सहाय ने बताया कि मैच के लिए टिकटों की बिक्री आगामी 15 से 17 नवंबर तक की जा सकती है. एसोसिएशन ने स्टेडियम के वेस्ट गेट के पास बनाए जा रहे काउंटरों से टिकट बिक्री के लिए जिला प्रशासन से अनुमति मांगी है. टिकटों की दरें भी तय कर दी गई हैं. सबसे कम टिकट 900 रुपये और अधिकतम 9000 रुपये मूल्य का होगा. इसके अलावा विभिन्न श्रेणियों के लिए 12, 14, 17 और 18सौ, 4 हजार, 4 हजार 5सौ और 5 हजार 5सौ रुपये की दरों वाले टिकट उपलब्ध रहेंगे. टिकटों की बिक्री पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर की जाएगी. 


जारी कर दी गई है एडवाइजरी
जेएससीए मैनेजमेंट कमेटी की ओर से दर्शकों के लिए एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है. इसके अनुसार स्टेडियम में मास्क के बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा. प्रवेश के समय एक-दूसरे से 2 गज की दूरी अनिवार्य होगी. स्टेडियम में किसी भी तरह का बैग, थैला, कैमरा या ठोस वस्तु लेकर जाने पर प्रतिबंध है. दर्शकों से कहा गया है कि वो आवंटित सीट नंबर पर भी बैठेंगे, अन्यथा उन्हें मैच देखने से वंचित किया जा सकता है. 


जोरों पर हैं तैयारियां 
बता दें कि, इस स्टेडियम में लगभग 2 साल के बाद कोई इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा. इसके पहले 2019 में जेएससीए स्टेडियम में भारत-दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेला गया था. यहां T20 मुकाबला लगभग 4 साल बाद हो रहा है. यहां आखिरी T20 मैच 7 अक्टूबर 2017 को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. इधर मैच को लेकर अन्य तैयारियां जोरों पर हैं. स्टेडियम में साफ-सफाई और मैदान की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बड़ी संख्या में मजदूर लगाए गए हैं. 



ये भी पढ़ें: 


Chhath Puja 2021: CM हेमंत सोरेन ने खरना के साथ शुरू होने वाले व्रत पर सभी छठ व्रतियों को दी शुभकामनाएं


Madhu Mansuri Hasmukh: गीतों को बनाया सामाजिक और सांस्कृतिक चेतना का हथियार, जानें- कौन हैं पद्मश्री से सम्मानित मधु मंसूरी