Jharkhand: पासपोर्ट मामले पर टली सुनवाई, सिंगापुर जाने के लिए लालू प्रसाद यादव को अभी करना होगा इंतजार
Ranchi News: लालू प्रसाद यादव किडनी का इलाज कराने के लिए सिंगापुर जाना चाहते हैं. अदालत में सुनवाई के बाद ही लालू प्रसाद के पासपोर्ट रिलीज करने के मामले पर फैसला आएगा. कोर्ट में सुनवाई 14 जून को होगी.
Ranchi Lalu Prasad Yadav Passport Hearing Case: राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) सिंगापुर (Singapore) जा पाएंगे या नहीं इसके लिए उन्हें 4 दिन का और इंतजार करना पड़ेगा. उनके पासपोर्ट (Passport) से संबंधित मामले की सुनवाई शुक्रवार को सीबीआई (CBI) की विशेष अदालत में टल गई. दरअसल, लालू यादव किडनी का इलाज कराने के लिए सिंगापुर जाना चाहते हैं. अब अदालत में सुनवाई के बाद ही लालू प्रसाद के पासपोर्ट रिलीज करने के मामले पर फैसला आएगा. फिलहाल, इलाज के लिए लालू प्रसाद के सिंगापुर जाने का इंतजार बढ़ गया है. अगली सुनवाई 14 जून को होगी.
देश से बाहर जाने की मांगी है इजाजत
याचिका में आरजेडी सुप्रीमो ने पासपोर्ट लौटाने और देश से बाहर जाने की इजाजत मांगी है. लालू प्रसाद यादव की ओर से अदालत को ये जानकारी दी गई है कि वो किडनी समेत अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं और इलाज के लिए सिंगापुर के चिकित्सकों से संपर्क में हैं. सिंगापुर में इलाज के लिए पासपोर्ट की जरूरत है. लालू फिलहाल चारा घोटाला मामले में जमानत पर चल रहे हैं. कोर्ट की तरफ से उन्हें इसी शर्त पर जमानत दी गई है कि वो देश से बाहर नहीं जाएंगे.
डॉक्टरों के संपर्क में हैं लालू प्रसाद यादव
चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू यादव कई बीमारियों से पीड़ित हैं, जिसमें सबसे बड़ी समस्या उनकी किडनी है. ऐसा माना जा रहा है कि वो किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर जा सकते हैं. पिछले एक साल से वो सिंगापुर के किडनी ट्रांसप्लांट से जुड़े डॉक्टरों के संपर्क में हैं. उनसे वो लगातार सलाह लेते रहते हैं. आरजेडी सुप्रीमो ने पासपोर्ट जारी करने के लिए रांची सीबीआई कोर्ट में अर्जी दी है, उनकी याचिका पर अब 14 जून को सुनवाई होगी.
ये भी पढ़ें: