Ranchi News: झारखंड में फिर हैवानियत, दुमका कांड के बाद अब रांची में नाबालिग से घर में घुस कर रेप, पीड़िता ने की ये मांग
झारखंड की राजधानी रांची में एक आदिवासी नाबालिग छात्रा के साथ हवस का शिकार बनाया गया है. पीड़िता ने कहा कि आरोपी शहरूद्दीन अंसारी को फांसी की सजा होनी चाहिए.
Jharkhand News: झारखंड की बेटी के साथ हुए वरादात से पूरा देश हिल गया है. ऐसा ही एक मामला रांची जिले के बेड़ो प्रखंड के नारकोपी थाना क्षेत्र सामने आया है. जहां आदिवासी नाबालिग छात्रा से 26 वर्षीय आरोपी शहरूद्दीन अंसारी ने कथित तौर पर रेप किया है. बताया जा रहा है कि नाबालिग छात्रा रविवार की दोपहर अपने घर के पास की कुएं पर नहाने के लिए गई थी. इसी दौरान बारिश होने लगी तो उसने बचने के लिए वहां पास के एक पेड़ के नीचे शरण ली. वहीं गांव के एक लड़के को पास आता देख नाबालिग छात्रा बारिश में भीगते हुए अपने घर की ओर भागने लगी इसी दौरान नाबालिग छात्रा का पीछा करते हुए आरोपी युवक उसके घर तक पहुंच गया.
छात्रा ने की यह मांग
घटना के वक्त घर के सभी लोग खेत में काम करने गए थे और छात्रा घर पर अकेली थी. घर पर अकेला देख नाबालिग छात्रा के साथ आरोपी ने रेप की वारदात को अंजाम किया. छात्रा ने बताया कि ऐसे लोगों को इस समाज में रहने का कोई हक नहीं है. ऐसे लोगों को फांसी की सजा होनी चाहिए. वहीं पीड़िता के भाई ने कहा कि आज उसकी बहन ऐसे लोगों की शिकार हुई है कल कोई और ना हो इसलिए ऐसे लोगों पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करे क्योंकि ऐसे लोगों का प्रशासन से डर उठ चुका है. उन्होंने कहा कि आरोपी को या तो उम्र भर जेल में रखा जाए या तो उसे फांसी दे दी जाए.
आरोपी पर की जाए सख्त कार्रवाई
वहीं गांव के एक समाजसेवी ने बताया कि यह क्षेत्र आदिवासी बहुल इलाका है. आगे इस तरह का घटना ना घटे इसके लिए आदिवासियों को एकजुट होना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रशासन को ऐसे लोगों पर लगाम लगाने की जरूरत है क्योंकि जो गरीब तबके के लोग होते है वे अपनी बातों को प्रशासन के पास या मीडिया के पास सही तरीके से नहीं रख पाते हैं. जिसका परिणाम होता है कि अपराधी खुले आम घूमते हैं.
बीजेपी ने सरकार पर लगाया आरोप
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने बताया कि नर्कोपी मुख्यमंत्री आवास से कुछ किलोमीटर की दूरी पर है. मुख्यमंत्री को इन तमाम मामलों पर संज्ञान लेने की जरूरत है क्योंकि आज की तारीख में अगर सबसे ज्यादा प्रताड़ित कोई समाज हो रहा है तो वह आदिवासी समाज है. उन्होंने कहा इस तरह की घटना लव जिहाद को प्रकाशित कर रही है. जब से यह सरकार आई है तब से तुष्टिकरण की राजनीति हो रही है और अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. जिसका परिणाम है स्कूलों में प्रार्थना को बदल दिया गया है. स्कूलों में हिंदी की बजाय उर्दू की पढ़ाई की जा रही है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
रांची पुलिस ने बताया कि अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है और इन तमाम मामलों पर रांची पुलिस की नजर बनी हुई है. रांची एसएसपी ने बताया कि नारकोपी थाना क्षेत्र में यह मामला आया था. जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है.