Jharkhand Monsoon 2023: झारखंड के अधिकतर हिस्सों में रविवार (25 जून) से ही मध्यम से हल्की बारिश हो रही है. इसकी वजह से बारिश की कमी अब घटकर 64 प्रतिशत रह गई है. एक मौसम वैज्ञानिक ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून ने 19 जून को झारखंड में दस्तक दी थी और उस समय बारिश की कमी 87 प्रतिशत थी, लेकिन गत दो दिन से पड़ रही बौछारों की वजह से बारिश की कमी में आठ प्रतिशत तक की भरपायी हुई है.
अधिकारी ने बताया कि राज्य में कम से कम और दो दिन तक बारिश होने की संभावना है. आंकड़ों के मुताबिक झारखंड में एक जून से 26 जून के बीच 54.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जबकि इस अवधि में सामान्य बारिश 149.8 मिमी है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने कहा, ‘‘उत्तर आंतरिक ओडिशा और उससे जुड़े दक्षिण झारखंड के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना है जिसकी वजह से रविवार से अच्छी बारिश हो रही है. बारिश का दौर अगले दो दिन तक जारी रह सकता है. अगले दो दिन में कम दबाव की प्रणाली के उत्तरी मध्य प्रदेश की ओर बढ़ने की संभावना है.’’
राजधानी रांची में छिटपुट बारिश हो रही है
झारखंड में गत दो दिन से जारी बारिश के बावजूद गिरिडीह और गढ़वा जिलों में अब भी क्रमश: 93 प्रतिशत इौर 82 प्रतिशत बारिश की कमी है. गत 24 घंटे के दौरान झारखंड के सिमडेगा शहर में सबसे अधिक 122.6 मिमी बारिश हुई है. वहीं बोकारो थर्मल में 21.8 मिमी और रामगढ़ में 18 मिमी बारिश दर्ज की गई. झारखंड की राजधानी रांची में रविवार (25 जून) से ही छिटपुट बारिश हो रही है. शहर में सोमवार (26 जून) सुबह से मध्यम से हल्के दर्जे की बारिश हो रही है. जिसकी वजह से कई निचले इलाकों और प्रमुख सड़कों पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
किसानो ने कहि ये बातें
गत कई दिनों से अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे किसानों ने कहा कि बौछारों ने उन्हें बड़ी राहत दी है. रांची के पिठोरिया ब्लॉक के किसान जितेंद्र महतो ने कहा कि अगर अगले दो दिन अच्छी बारिश होती है तो खरीफ की फसल की तैयारी करने में आसानी होगी.
ये भी पढे़ं: Jharkhand Politics: 'नफरत का मॉल खड़ा करने वाले बेनकाब हो रहे हैं', बाबूलाल मरांडी का कांग्रेस पर निशाना