Jharkhand Ranchi Illegal Food Van: झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) में इन दिनों बना लाइसेंस के चल रही फूड वैन (Food Van) की भरमार है. 250 फूड वैन में से अब तक महज 25 फूड वैन संचालकों ने ही लाइसेंस (License) लिए हैं. फूड वैन के 11 मालिकों ने लाइसेंस के लिए नगर निगम में आवेदन दिया है लेकिन, अभी तक उनके लाइसेंस नहीं बने हैं.  दरअसल, बिना लाइसेंस के फूड वैन चलने की वजह से नगर निगम को लाखों का चूना लग रहा है. इसी को देखते हुए अब रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) जल्द ही गैर लाइसेंसी फूड वैन के खिलाफ अभियान चलाने जा रहा है.


वसूला जाएगा जुर्माना
एक अनुमान के मुताबिक राजधानी रांची में तकरीबन 275 फूड वैन संचालित हो रही हैं. शाम होते ही फूड वैन पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो जाती है. फूड वैन मालिक नगर निगम से अभी तक लाइसेंस लेने के लिए आगे नहीं आए हैं. खास बात ये है कि, लाइसेंस जारी करने की नगर निगम की शर्त है कि वैन के कागजात दुरुस्त होने चाहिए और इसका टैक्स अदा होना चाहिए. नगर निगम कती तरफ से ये भी कहा गया है कि, कंडम वाहन में लगने वाले फूड वैन को लाइसेंस जारी नहीं किया जाएगा और ऐसे वाहनों की संख्या करीब 150 है. अब ऐसे में नगर निगम की तरफ से फूड वैन बंद कराने के अभियान के बाद भी अगर कोई संचालक कंडम फूड वैन में कारोबार करता है, तो उससे जुर्माना वसूला जाएगा. ये जुर्माना 25 हजार रुपये तक होगा. 


रखी गई है शर्त 
नगर निगम ने फूड वैन को लाइसेंस देने के लिए कुछ शर्तें भी लगाई हैं. इसमें सबसे अहम शर्त ये है कि फूड वैन सड़क किनारे वहां होनी चाहिए, जहां काफी चौड़ा फुटपाथ हो. सड़क से सटकर लगने वाली फूड वैन को लाइसेंस नहीं दिया जाएगा. इसे अतिक्रमण मानते हुए हटाया जाएगा और कार्रवाई होगी. लाइसेंस जारी करने के पहले नगर निगम के कर्मचारी फूड वैन स्थल निरीक्षण भी करेंगे.


ये भी पढ़ें:


Electricity Problem: झारखंड में गहराया बिजली संकट, पिछले 50 दिनों ने परेशान हैं 7 जिलों के लोग 


Jharkhand: कोरोना वैक्सीन को लेकर सीओ कर रहे थे जागरूक, भड़के शख्स ने लाठी-डंडे से पीटा, तोड़ दिया हाथ