Ranchi Rajdhani: नई दिल्ली राजधानी बुधवार से बरकाकाना के बजाय लोहरदगा-टोरी होकर जाएगी, यहां जानिए ट्रेन की टाइमिंग
New Delhi Rajdhani Express: नई दिल्ली राजधानी ट्रेन बुधवार से बरकाकाना की जगह नवनिर्मित लोहरदगा-टोरी मार्ग से होकर गुजरने वाली है. ट्रेन के बदले हुए इस रूट से यात्रा के समय में 90 मिनट की कमी आएगी.
Ranchi News: भारतीय रेलवे के प्रवक्ता ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि, नई दिल्ली राजधानी ट्रेन बुधवार से बरकाकाना की जगह नवनिर्मित लोहरदगा-टोरी मार्ग से होकर गुजरने वाली है. इसी के चलते ट्रेन के टाइम में भी बदलाव किए गए है. अब ट्रेन रांची स्टेशन से शाम सवा पांच बजे की जगह शाम छह बजकर 25 मिनट पर रवाना होगी.
ये है ट्रेन का नया टाइम
वहीं उन्होंने ये भी साफ किया कि ट्रेन संख्या 02453 रांची नई दिल्ली राजधानी स्पेशल ट्रेन 11 नवंबर से बरकाकाना की जगह पर लोहरदगा - टोरी से होकर गुजरेगीय इसके लिए ट्रेन रांची से शाम सवा पांच बजे के बजाय अब छह बजकर 25 मिनट पर प्रस्थान करेगी. उन्होंने बताया कि अन्य स्टेशनों पर इस ट्रेन की समय सारणी पूर्ववत रहेगी.
पीएम मोदी की सरकार में तैयार हुआ मार्ग
ज्ञातव्य है कि रेलवे ने केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के गठन के बाद झारखंड में लोहरदगा-टोरी रेल मार्ग को तैयार किया था. जिस पर अब तक लोकल ट्रेनें ही चल रही थीं.
यात्रा में इतना वक्त होगा कम
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, बदले हुए रूट से यात्रा के समय में 90 मिनट की कमी आएगी. रांची स्टेशन के मंडल रेल प्रबंधक प्रदीप गुप्ता के अनुसार राजधानी रांची-मुरी-बरकाकाना रूट पर सप्ताह में एक बार और लोहरदगा-तोरी मार्ग पर एक बार चलेगी. यह रांची-बोकारो रूट पर भी सप्ताह में दो बार चलेगी.
विशेष ट्रेन को मिली मंजूरी
रांची राजधानी में मार्ग परिवर्तन के अलावा रेलवे बोर्ड ने रांची और उत्तर प्रदेश के चोपन रेलवे स्टेशन के बीच एक विशेष एक्सप्रेस ट्रेन को भी मंजूरी दी. हर मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को चलने वाली यह ट्रेन रांची से सुबह 8:20 बजे रवाना होने के बाद शाम 4 बजे चोपन पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें-
UP News: योगी सरकार ने दी ‘मातृभूमि योजना’ को मंजूरी , जानें क्या हैं इसके फायदे