Crime News: युवाओं को प्यार के जाल में फंसाकर करवाती थी ड्रग्स का धंधा, पुलिस के हत्थे चढ़ी शातिर 'हसीना'
Jharkhand News: झारखंड के रांची (Ranchi) में पुलिस ने ड्रग्स रैकेट का खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने एक महिला मॉडल को गिरफ्तार किया है. मॉडल के साथ एक शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है.
Delhi Model Arrested in Ranchi: रांची (Ranchi) के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने एक युवती और एक युवक को दबोचा है. हालांकि, सरगना पुलिस (Police) को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. युवती का नाम ज्योति भारद्वाज बताया जा रहा है जो मॉडलिंग का काम करती है. युवती पिछले ढाई वर्ष से दिल्ली (Delhi) में रह रही थी और वर्तमान में रांची आई हुई थी. युवती गांधी नाम के ड्रग्स तस्कर के सम्पर्क में आने के बाद इस अवैध कारोबार में जुड़ी थी. वहीं, पुलिस ने बताया कि मॉडल रांची में ड्रग्स का कारोबार करती थी और युवाओं को निशाना बनाती थी. शातिर ड्रग्स लेने वाले युवाओं को प्यार के जाल में फंसाती थी फिर उन्हीं से ड्रग्स का धंधा भी कराती थी.
फरार हुआ सरगना
पुलिस ने बताया कि सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में ड्रग्स का कारोबार होने की सूचना थी इसके चलते पुलिस ने कार्रवाई की थी, जिसमें मॉडल समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हर्ष कुमार नाम के युवक को भी पुलिस ने गरफ्तार किया है वहीं गिरोह का सरगना मौके पर फरार हो गया.
दिल्ली में रह रही थी मॉडल
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार की गई मॉडल का नाम ज्योति भारद्वाज बताया जा रहा है. वो पिछले ढाई वर्ष से दिल्ली में रह रही थी, लेकिन फिलहाल रांची आई हुई थी. पुलिस ने मॉडल को विद्यानगर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से 28 ग्राम ब्राउन शुगर भी बरामद की है.
ये भी पढ़ें: