Ranchi Students Injured in Bus Accident: झारखंड (Jharkhand) से 23 छात्रों को शैक्षणिक भ्रमण पर सिक्किम (Sikkim) लेकर जा रही एक बस के मंगलवार को गंगटोक (Gangtok) में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कई विद्यार्थी गंभीर रूप से घायल हो थे. हादसे के तुरंत बाद झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने सिक्किम के मुख्यमंत्री से बात कर छात्रों के इलाज की समुचित व्यवस्था करने का अनुरोध किया था और अधिकारियों को छात्रों को हवाई मार्ग से लाने (एयरलिफ्ट) की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए थे. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 'सेंट जेवियर्स कॉलेज' के छात्रों का ये दल बस से शैक्षणिक भ्रमण पर सिक्किम गया था और रास्ते में उनकी बस गंगटोक के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, हादसे में कई छात्र घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद स्थानीय पुलिस वहां पहुंची और घायल छात्रों को अस्पताल पहुंचाया.


ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ हादसा 
कॉलेज के प्राचार्य फादर एन लकड़ा ने इस बारे में बताया कि, ''रांची से बीएड के 66 छात्रों का एक दल 22 जून को शैक्षणिक भ्रमण के लिए सिक्किम गया था. ये दल गंगटोक से सिलीगुड़ी लौट रहा था जहां से इन्हें ट्रेन पकड़ना था. 3 बसों में सारे छात्र सवार थे, लेकिन लौटने के दौरान पहाड़ी इलाके में एक बस का ब्रेक फेल हो गया और दुर्घटना हो गई.'' उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में लगभग 23 बच्चों के घायल होने की सूचना है.


राज्यपाल रमेश बैस ने जताया दुख 
झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने इस दुर्घटना को लेकर अपने संदेश में कहा कि, ''सेंट जेवियर्स कॉलेज, राची से शैक्षणिक भ्रमण पर सिक्किम गए विद्यार्थियों से भरी बस के गंगटोक में दुर्घटनाग्रस्त होने की अत्यंत दुखद सूचना मिली है. ईश्वर से हादसे में घायल हुए सभी विद्यार्थियों के शीघ्र स्वास्थ्यलाभ करने एवं सकुशल घर वापसी की प्रार्थना करता हूं.''


नेताओं ने जताया दुख 
इस सड़क हादसे पर झारखंड के नेताओं ने भी दुख जताया था. राज्य के शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahto) ने भी दुख जताते हुए कहा था कि, सरकार अपने होनहारों के लिए पूरी तरह से, हर विकल्प के साथ तैयार है. बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा था कि, रांची के सेंट जेवियर कॉलेज से शैक्षणिक भ्रमण में सिक्किम गए छात्रों की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है. मैं ईश्वर से सभी विद्यार्थियों की कुशलता की कामना करता हूं. 


ये भी पढ़ें:


Jharkhand: BJP नेता ने कन्हैया लाल की हत्या को बताया शर्मनाक, बोले- अपराधियों को मिले फांसी की सजा, जानें बड़ी बात 


पिता ने मजदूरी की खेत गिरवी रखकर पूरी करवाई बेटी की ट्रेनिंग, और फिर हॉकी टूर्नामेंट में ब्यूटी ने दी 'ब्यूटीफुल परफॉर्मेंस'