20 अगस्त से फिर चलेगी रांची-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस, कोरोना काल बंद किया गया था परिचालन
Ranchi News: रांची-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 20 अगस्त से फिर शुरू होगा. ट्रेन सप्ताह में 5 दिन रांची (Ranchi) और वाराणसी (Varanasi) के बीच चलेगी.
![20 अगस्त से फिर चलेगी रांची-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस, कोरोना काल बंद किया गया था परिचालन Jharkhand Ranchi-Varanasi Intercity Express will run again from August 20, know in details 20 अगस्त से फिर चलेगी रांची-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस, कोरोना काल बंद किया गया था परिचालन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/17/7555d41596d51fe2b1b05d82baefaa481660722989842135_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ranchi Varanasi Intercity Express: झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) से वाराणसी (Varanasi) को जोड़ने वाली रांची-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन (Ranchi Varanasi Intercity Express Train) का परिचालन 20 अगस्त से फिर शुरू होगा. रांची के अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार अग्रवाल (Manish Kumar Agarwal) ने न्यूज एजेंसी को बताया कि, ''रांची से वाराणसी के लिए चलने वाली 18611/18612 रांची-वाराणसी इंटरसिटी एक्स्प्रेस ट्रेन का परिचालन 20 अगस्त से पुनः प्रारंभ होगा.'' अग्रवाल ने कहा कि ये ट्रेन 20 अगस्त को रांची से शाम 8 बजकर 10 मिनट पर वाराणसी के लिए रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर वाराणसी पहुंचेगी, वापसी में 21 अगस्त को ट्रेन वाराणसी से दोपहर 3 बजे रवाना होकर अगले दिन 22 अगस्त को सुबह सवा चार बजे रांची पहुंचेगी.''
कोरोना का में बंद हुआ परिचालन
रांची के अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि पूर्व की भांति ट्रेन सप्ताह में 5 दिन रांची और वाराणसी के बीच आएगी-जाएगी, ट्रेन का परिचालन कोविड काल (Covid Period) में रद्द कर दिया गया था. उन्होंने बताया कि रेल प्रशासन ट्रेन में एसी की द्वितीय श्रेणी का कोच भी लगाने पर विचार कर रहा है.
रद्द रहेगी ये ट्रेन
इस बीच रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत सागरा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 18175 हटिया-झाड़सुगुड़ा एक्सप्रेस ट्रेन 17, 18 और 19 अगस्त हटिया से रद्द रहेगी. उन्होंने कहा कि इसी तरह ट्रेन संख्या 18176 झारसुगुड़ा-हटिया एक्सप्रेस भी 17, 18 और 19 अगस्त को झारसुगड़ा से रद्द रहेगी.
ये भी पढ़ें:
Watch: झारखंड के पुलिसकर्मियों ने जमकर किया डांस, दिया बड़ा संदेश...वीडियो वायरल
Jharkhand में हाथियों और इंसानों के बीच नहीं थम रहा संघर्ष, 7 महीने में 53 की मौत, 8 हाथियों की भी गई जान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)