Jharkhand Ranchi Violence RAF Mock Drill: झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) में गत शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के सिलसिले में अब तक 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही आगे सांप्रदायिक तनाव पैदा ना हो इसके लिए शरारती तत्वों की पहचान की जा रही है. सिटी एसपी अंशुमन कुमार (Anshuman Kumar) ने कहा है कि, "कल के लिए मुख्यालय के द्वारा हमें पर्याप्त बल मुहैया कराया गया है. RAF की 2 कंपनी भी बुलाई गई हैं. जनता से अपील है कि वो शांति बनाए रखें और पुलिस का सहयोग करें."


6 थाना क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू
गौरतलब है कि, निलंबित बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) एवं निष्कासित मीडिया प्रभारी नवीन जिंदल की पैगंबर मुहम्मद (Prophet Muhammad) के खिलाफ की गई कथित टिप्पणी के विरोध में 10 जून को हुए हिंसक प्रदर्शन में 2 लोगों की मौत हुई थी जबकि 2 दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. वहीं, रांची में अब भी मेन रोड और आसपास के 6 थाना क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू है.


अब तक कुल 25 एफआईआर दर्ज
इस बीच राज्य पुलिस के प्रवक्ता पुलिस महानिरीक्षक अभियान एवी होमकर ने बताया है कि पिछले शुक्रवार को मेन रोड इलाके में हुई हिंसा के सिलसिले में 29 गिरफ्तारियां हुई थीं, जिसके बाद गत 24 घंटे में कोई नई गिरफ्तारी नहीं की गई है. होमकर ने बताया कि मामले में अब तक कुल 25 एफआईआर दर्ज की गई हैं जिनमें 2 दर्जन नामजद समेत सैकड़ों लोगों को आरोपी बनाया गया है.  दूसरी ओर रांची और आसपास के इलाकों में अर्धसैनिक बलों एवं पुलिस की भारी तैनाती जारी रखी गई है. होमकर ने बताया कि संवदेनशील इलाकों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगभग साढ़े 3 हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. 


ये भी पढ़ें:


Jharkhand: एक नजर में जानें अब तक रांची हिंसा के बाद क्या-क्या हुआ, अब कैसी है पुलिस की तैयारी 


Ranchi Violence:आरोपियों के पोस्टर लगाने और हटाने पर चढ़ा झारखंड सियासी पारा, तेज हुई जुबानी जंग