Ranchi Violence: सीएम हेमंत सोरेम से मिले मुस्लिम संगठनों के प्रतिनिधि, बोले हर कदम पर हैं सरकार के साथ
Ranchi News: रांची में हुई हिंसा को लेकर मुस्लिम संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की है. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि प्रेमभाव और भाईचारा बना रहे इसके लिए वो सरकार के साथ खड़े हैं.
Jharkhand Muslim organisations meet CM Hemant Soren: जमीयत उलेमा झारखंड (Jamiat-Ulema Jharkhand) एवं अंजुमन इस्लामिया (Anjuman Islamia) समेत अनेक मुस्लिम संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से मुलाकात कर 10 जून को रांची में हुई हिंसा (Ranchi Violence) के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों के साथ पूरा न्याय करने का अनुरोध किया. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि जमीयत-उलेमा झारखंड, अंजुमन इस्लामियां, इमारत-ए-शरिया और एदार-ए-शरिया के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की और 10 जून को रांची में हुई हिंसा और इससे जुड़े तथ्यों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया.
सरकार के साथ
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि रांची समेत पूरे राज्य में अमन-चैन, शांति, सद्भाव, आपसी प्रेमभाव तथा भाईचारा बना रहे इसके लिए वो सरकार के साथ हर कदम पर खड़े हैं. उन्होंने कहा कि यहां सभी वर्ग और तबके के लोग हमेशा से ही आपसी प्रेमभाव और सद्भाव के साथ रहते आए हैं और इसमें किसी को खलल डालने नहीं दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM से जमीयत उलेमा झारखंड, अंजुमन इस्लामियां, इमारत-ए-शरिया और एदार-ए-शरिया के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर 10 जून को रांची में हुई हिंसा में जो भी दोषी पाए जाएं, उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। pic.twitter.com/LC5jkU6qkR
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) June 19, 2022
प्रतिनिधिमंडल में ये लोग रहे शामिल
प्रतिनिधिमंडल में जमीयत-उलेमा के मुफ़्ती शहाबुद्दीन कासमी, मंजर खान एवं अन्य, अंजुमन इस्लामियां से अबरार अहमद इमारत-ए-शरिया से मुफ़्ती अनवर कासमी तथा एदार-ए-शरिया के मौलाना कुतुबुद्दीन रिज़वी, वरीय अधिवक्ता एम खान मुफ़्ती फैजुल्लाह मिस्बाही और एस अली शामिल थे.
ये भी पढ़ें: