Ranchi Violence: अब तक 29 लोगों को किया गया गिरफ्तार, प्रशासन ने राज्य सरकार को सौंपी रिपोर्ट
Ranchi News: रांची में हुए उपद्रव के मामले में 14 आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ कुल गिरफ्तार लोगों की संख्या 29 पहुंच गई है. इस बाबत रांची प्रशासन की ओर से राज्य सरकार रिपोर्ट भी सौंपी गई है.
Jharkhand Ranchi Violence Police Action: भारतीय जनता पार्टी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) और निष्कासित नेता नवीन जिंदल की पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) के खिलाफ कथित विवादित टिप्पणी के मामले को लेकर झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) में शुक्रवार को भड़की हिंसा के बाद माहौल में सुधार हो रहा है और स्थिति शांतिपूर्ण है. कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. मामले में 14 गिरफ्तारी के साथ अब तक कुल 29 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस लेकर रांची प्रशासन की ओर से राज्य सरकार रिपोर्ट भी सौंपी गई है.
केंद्र सरकार का सख्त रुख
बता दें कि, रांची में हुई हिंसा के बाद केंद्र सरकार (Central Government) इस मामले में सख्त नजर आ रही है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस (Ramesh Bais) से रिपोर्ट मांगी है. बताया जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने खुद इस मामले में तत्परता दिखाई है, जिसके बाद राज्यपाल ने पुलिस के बड़े अफसरों को राजभवन में तलब किया था.
पुलिस ने चस्पा करवाए उपद्रवियों के पोस्टर
इस बीच झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस के उपद्रवियों के होर्डिंग्स लगवाने के निर्देश के बाद, मंगलवार शाम को रांची पुलिस ने 10 जून को हुई हिंसा के कथित उपद्रवियों के पोस्टर जारी कर दिए थे और उन्हें कुछ स्थानों पर चस्पा भी करवा दिया था. लेकिन, थोड़ी देर बाद ही टाइप संबंधी गलती बताकर उन्हें उतरवा भी लिया गया. पुलिस ने कहा कि सुधार के बाद पोस्टर फिर जारी किए जाएंगे. झारखंड पुलिस के प्रवक्ता ए वी होमकर ने बताया कि, ''राज्यपाल के निर्देश के अनुसार शाम को रांची पुलिस ने चिह्नित उपद्रवियों की तस्वीर के साथ पोस्टर बनवाकर जारी किए थे, लेकिन कुछ देर बाद ही उनमें कुछ टाइप संबंधी गलतियों की जानकारी होने पर उन्हें वापस ले लिया गया है. उन्होंने बताया कि अब इन पोस्टरों को ठीक कर पुलिस दोबारा जारी करेगी.''
ये भी पढ़ें: