Tribal Girl Rape in Ranchi: झारखंड (Jharkhand) में महिलाओं के साथ लगातार आपराधिक वारदातें हो रही हें. भले ही पुलिस अपराध पर लगाम लगाने की तमाम कोशिशें कर रही हो लेकिन जमीनी स्तर पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर किए गए प्रयास खोखले ही साबित हो रहे हैं. राज्य की राजधानी रांची (Ranchi) में एक लड़की के साथ हैवानियत की वारदात को अंजाम दिया गया है. यहां जिले में 15 वर्षीय आदिवासी लड़की (Tribal Girl) के साथ उसके घर में एक शख्स ने रेप (Rape) की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि, झारखंड में हैवानियत की हद रूकने का का नाम नहीं ले रही है.
'लड़की की शिकायत विचलित करने वाली है'
बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने ट्वीट कर कहा कि, ''झारखंड में हैवानियत की हद रुकने का का नाम नहीं ले रही. इसी 28 अगस्त को नरकोपी, रांची में एक 15 साल की आदिवासी नाबालिग लड़की के साथ 23 साल के सहरूद्दीन अंसारी ने उसके घर में घुसकर दिनदहाड़े जबरन पटककर बलात्कार किया. लड़की की शिकायत काफी विचलित करने वाली है.''
घर में अकेली थी लड़की
वहीं, मामले को लेकर रांची के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नौशाद आलम ने बताया कि पीड़िता ने नारकोपी थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें 26 साल के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. नारकोपी थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि घटना रविवार दोपहर की है जब लड़की घर में अकेली थी. उन्होंने बताया कि उसके परिवार के सदस्य खेती के काम के लिए पास के एक खेत में थे. मामले की आगे जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: