झारखंड: ओमिक्रोन के संभावित खतरे के बीच झारखंड को कोरोना का डेल्टा वैरिएंट ही एक बार फिर डराने लगा है. दूसरी लहर के गुजरने के बाद से बुधवार को राज्य में एक दिन में रिकॉर्ड 344 नए केस मिले हैं. कोरोना मामलों के इसी विस्फोट ने शासन-प्रशासन के हाथ पांव फूला कर रख दिए हैं. राज्य की राजधानी रांची कोरोना के मामलों में सबसे आगे चल रही है. आपको बता दें, रांची में कल एक दिन में कुल 118 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. रांची के बाद कोरोना के मामले सबसे ज्यादा कोडरमा और धनबाद में मिल रहे हैं. बुधवार को मिले संक्रमितों के आंकड़ों पर एक नज़र डालें तो कोडरमा में 56, पूर्वी सिंहभूम में 43, धनबाद में 31, पश्चिमी सिंहभूम में 22, हजारीबाग में 21, बोकारो में 17 मामले सामने आए हैं. यह राज्य के वो जिले हैं जहां कोरोना के मामले डबल डिजिट में दर्ज़ किए गए हैं.


अब राज्य में दिसंबर के महीने में कोरोना के मामलों में आई तेजी को हम इस महीने के कोरोना संक्रमण दर से समझ लेते हैं. इस महीने के शुरुआती हफ्ते में राज्य में कुल मरीज़ों की संख्या 89 थी और तब राज्य का संक्रमण दर 0.03 प्रतिशत था. 13 से 19 दिसंबर के बीच कुल 110 नए मरीज़ मिले थे और इसी के साथ राज्य का कोरोना संक्रमण दर 0.04 प्रतिशत था जो अब 20 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच 0.15 प्रतिशत हो चुका है. इस बीच कुल 326 नए मरीज़ कोरोना से संक्रमित हुए. लेकिन, इसे कोरोना की राज्य में तीसरी लहर सरकार ने नहीं माना है. प्रशासन का कहना है कि फिलहाल ऐसे किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाज़ी होगी. 


यह भी पढ़ें: Jharkhand Coronavirus: झारखंड में बढ़ रहे हैं कोरोना के केस, UGC और AICTE ने जारी की ये गाइडलाइन्स


हालांकि, राज्य के लिए राहत की फिलहाल खबर यह है कि देश में पांव पसारते कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का एक भी मामला राज्य में अब तक सामने नहीं आया है. अब तक जिन मामलों में कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट के मिलने की संभावना थी उन्हें जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था. अक्टूबर और नवंबर में जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए मामलों में अब तक किसी भी सैंपल में ओमिक्रोन वैरिएंट मिलने की पुष्टि नहीं हुई है. आपको बता दें देश भर में तेजी से बढ़ते ओमिक्रोन के मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्य में स्वास्थ्य विभाग की एक टीम भेजी है. यह टीम राज्य में सोमवार से ही कोरोना के संदर्भ में स्वास्थ्य सुविधाओं और कोरोना के मामलों का निरीक्षण कर रही है. टीम ने अपने कई सुझावों में राज्य को ज्यादा से ज्यादा सैंपल की जांच करने को कहा है.