झारखंड: राज्य में नए साल के जश्न के बीच कोरोना के बढ़ते मामले ग्रहण बनते जा रहे हैं. राज्य में कोरोना का विस्फोट हो चुका है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार राज्य भर में पिछले चौबीस घंटों में सामने आए कुल संक्रमितों की संख्या 753 है. कोरोना के केस हर दिन रिकॉर्ड संख्या में बढ़ रहे हैं. कल राजधानी में 327 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. और इसी के साथ अकेले रांची में ही कुल एक्टिव केस की संख्या अब करीब-करीब एक हजार पहुंच चुकी है. इसी के साथ राज्य में कुल सक्रिय मामले 1500 के पार हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग ने आशंका जाहिर करते हुए बताया है कि यदि नए केस मिलने की रफ्तार यही रही तो राज्य में अगले 15 दिनों के भीतर ही कुल सक्रिय मामले 15 हजार तक पहुंच सकते हैं.
राज्य के विभिन्न जिलों में सामने आए मामले
यदि राज्य के विभिन्न जिलों के सक्रिय मामलों की बात करें तो सबसे अधिक मामले राज्य की राजधानी रांची में ही दर्ज किए गए हैं. इसके बाद पूर्वी सिंहभूम में 74, कोडरमा में 63, धनबाद में 61, बोकारो में 49, हजारीबाग में 46, खूंटी में 24, देवघर में 23, पश्चिमी सिंहभूम में 20, रामगढ़ में 17, लोहरदगा में 10, पलामू में 9, गिरिडीह और जामताड़ा में 5-5, गोड्डा और गुमला में 4-4, लातेहार, सरायकेला और साहेबगंज में 3-3, दुमका में 2 और सिमडेगा में 1 मामलों की पुष्टि की गई है.
राज्य में अभी एक भी ओमिक्रोन के मामले की नहीं हुई है पुष्टि
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य के लिए एक राहत की खबर बस यह है कि अभी तक राज्य में एक भी मामला कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का सामने नहीं आया है. हालांकि, ओमिक्रोन के मामलों के सामने न आने के बावजूद एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग पर विशेष बल देना शुरु कर दिया है. आपको बता दें कि ओमिक्रोन के मामलों को पता करने के लिए जिनोम सिक्वेंसिंग जरूरी होती है और राज्य के पास अभी इसके लिए आवश्यक मशीन नहीं हैं.
यह भी पढ़ें: