Jharkhand: शराब की सप्लाई के लिए रिटायर्ड जज की कार का किया जा रहा था इस्तेमाल, जांच में खुले सनसनीखेज राज
Dumka News: दुमका (Dumka) में एक रिटायर्ड जज की गाड़ी से शराब (Liquor) की सप्लाई की जा रही थी. मामले को लेकर पुलिस ने चैंकाने वाला खुलासा किया है. 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
Dumka Liquor Supply From Retired Judge Car: झारखंड (Jharhand) के दुमका (Dumka) में एक रिटायर्ड जज की गाड़ी से शराब (Liquor) की सप्लाई हो रही थी. बिहार के बांका जिले के बांसी थाना पुलिस ने जब शराब क साथ कार को पकड़ा तो उस समय चालक और उसका सहयोगी फरार हो गए. गाड़ी को बचाने के लिए आरोपियों ने साजिश रची लेकिन दुमका पुलिस ने इस पूरी साजिश का पर्दाफाश कर दिया. पकड़े गए दोनों आरोपी दुमका शहर के बताए जा रहे है. दरअसल, चालक ने खुद को पाक-साफ साबित करने के लिए रविवार की रात शिकारीपाड़ा थाने कार लूट की झूठी शिकायत दर्ज कराई थी. अब पुलिस की जांच में सच सामने आ गया है.
सामने आई ये बात
एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने शिकारीपाड़ा थाने में प्रेस एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि, ''12 सितंबर को दुमका नगर क्षेत्र रहने वाले आरोपी नितेश दास ने शिकारीपाड़ा थाने में आकर एक आवेदन दिया था. आवेदन में कहा गया था कि, ऑल्टो मारुति कार (जिसके मालिक रिटयर जज शम्भू प्रसाद साह, प्रायापुरी भागलपुर रोड, दुमका हैं) से जज साहब के परिवार को ट्रेन पकड़वाने के लिए पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट गया था. 11 सितंबर को जब जज साहब के परिवार को छोड़कर वापस दुमका जा रहा था तो रास्ते में पिनरगढ़िया के आगे पुल के पास रात को 8:45 बजे 5 अपराधियों ने रोड में पत्थर डाल कर रास्ते को अवरुद्ध कर दिया और हथियार के बल पर कार और सैमसंग का छोटा मोबाईल लूटकर फरार हो गए.''
पुलिस ने बरामद किया मोबाइल
इस संबंध में शिकारीपाडा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. जांच के दौरान बांसी थाने से सूचना मिली कि ऑल्टो मारुति कार रजिस्ट्रेशन नंबर JH04F 6453 जिसपर सिविल जज का बोर्ड लगा है शराब के साथ पकड़ी गई है. इसे लेकर बांसी थाने में धारा 30 (ए) बिहार प्रोहिबिशन एवं एक्साइज एक्ट 2018 के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने नितेस दास के घर से वो मोबाइल भी बरामद कर लिया है, जिसे लेकर उसने कहा था कि लुटेरों ने लूट लिया है. मुख्य आरोपी नितेश दास पर कई मामले दर्ज हैं वो पूर्व में जेल भी जा चुका है. पकड़े गए दूसरे आरोपी का नाम संतोष है.
ये भी पढ़ें: