Jharkhand RJD: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार के कई परिसरों पर शुक्रवार 10 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी को लेकर झारखंड राजद में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. जहां एक ओर जांच एजेंसी देश के करीब हर भागों में दबिश बनाई हुई है वहीं दूसरी ओर झारखंड राजद ने इसे केंद्र की सोची समझी साजिश बताया है.
'ईडी और सीबीआई केंद्र के पालतू तोते'
प्रदेश प्रवक्ता सुबोध पासवान ने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष को परेशान करने पर जुटा है. उन्होंने कहा, अब लड़ाई शुरू हो चुकी है अब जन संग्राम होगा. उन्होंने यहां तक कह डाला कि अब देखना है कि कौन वीर है किसके धमनी में खून बहता है और किसके धमनी में पानी. उन्होंने मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा, केंद्र की 'निकम्मी सरकार' की वजह से कई उद्योगपति आज देश छोड़कर जाने को मजबूर हैं.
पीएम मोदी पर भी साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाने वाले अडानी ने करोड़ों रुपए कमाए मगर इन जांच एजेंसियों को उसमें भ्रष्टाचार नहीं दिखता, मगर 15 साल पहले झूठे मामले में राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को परेशान किया जा रहा है. केंद्र को इस बात का दर्द है कि बिहार में माइनर कम्युनिटी की सरकार है और केंद्र ने हमेशा पिछड़ों को दबाने का काम किया है जो आगे चलकर केंद्र के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है.
उन्होंने मोदी सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर राजद घुटने नहीं टेकेगा. हम आप का सामना करने को तैयार हैं, मगर आपके सामने झुकने को तैयार नहीं. उन्होंने साफ कहा कि ईडी और सीबीआई केंद्र के पालतू तोते हैं.
ये भी पढ़ें: Jharkhand: झारखंड में आदिवासियों ने 'सरना' कोड की मांग को लेकर की रैली, चुनावों के बहिष्कार की चेतावनी