Jharkhand Road Accident: पश्चिमी सिंहभूम में भीषण हादसा, 100 टन भार ढोने वाला डंपर गिरा खाई में, ड्राइवर सुरक्षित
West Singhbhum News: एक्सीडेट तड़के सुबह तब हुआ जब ड्राइवर माइनिंग से दूसरा ट्रिप कोएला लेकर डंपर में डालने जा रहा था. इस दौरान डंपर लगभग 20 फीट ऊंची पहाड़ी के ऊपर से खाई में गिर गया.
![Jharkhand Road Accident: पश्चिमी सिंहभूम में भीषण हादसा, 100 टन भार ढोने वाला डंपर गिरा खाई में, ड्राइवर सुरक्षित Jharkhand Road Accident 100 tonnes carrying Dumper fell ditch in West Singhbhum Driver safe ANN Jharkhand Road Accident: पश्चिमी सिंहभूम में भीषण हादसा, 100 टन भार ढोने वाला डंपर गिरा खाई में, ड्राइवर सुरक्षित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/04/0de91d1371e81ca44c8bae83a0cbec4b1685863935903489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand News: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंड़ा क्षैत्र के किरीबुरु लौह अयस्क खदान के हौपर क्षेत्र में 4 जून की अहले सुबह लगभग साढे़ सात बजे एक डंपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस एक्सीडेंट में ड्राइवर नारायण सिरका को हल्की-फुल्की चोटें आईं हैं. मिली जानकारी के अनुसार ड्राइवर प्रोस्पेक्टिंग का रहने वाला है. बात दें कि, इस डंपर की क्षमता 100 टन से अधिक वजन ढोने की बताई जा रही है. डंपर में बेहतर सेफ्टी फीचर होने की वजह से ड्राइवर को ज्यादा चोटें नहीं आईं.
यह एक्सीडेट तड़के सुबह तब हुआ जब ड्राइवर माइनिंग से दूसरा ट्रिप कोएला लेकर डंपर में डालने जा रहा था. इस दौरान डंपर लगभग 20 फीट ऊंची पहाड़ी के ऊपर से खाई में गिर गया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सारे सेलकर्मी व अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर और राहत व बचाव कार्य में लग गए. घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने सबसे पहले ड्राइवर नारायण सिरका को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने ड्राइवर को खतरे से बाहर बताया. डॉक्टरों ने उसे विशेष निगरानी में रखा है.
दो दिनों में हुए कई एक्सीडेंट
वहीं पिछले दो दिनों के अंदर किरीबुरु और आसपास के क्षेत्रों में लगभग आधा दर्जन छोटी-बड़ी दुर्घटना हुई है. पूरे मामले में प्रबंधन का कोई भी पक्ष सामने नहीं आया है. खदान में काम करने वाले मजदूरों ने बताया कि, कई मजदूरों की जान भी जा चुकी है, जिसे स्थानीय नेता और प्रबंधन मिलकर रफा-दफा कर देते हैं. वहीं अभी कुछ दिनों पहले रांची के हरमू बायपास रोड स्थित डिबडीह पुल के समीप पुलिस की बस ने एक आदमी को कुचल दिया. इससे घटनास्थल पर ही शख्स की मौत हो गई. घटना शुक्रवार की है. मृतक का नाम राजीव कुमार (45 वर्ष) है और वह हरमू साकेत विहार का रहने वाले था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)