Jharkhand News: जहानाबाद जिले के घोसी थाना के धामापुर गांव से रजरप्पा मंदिर में पूजा करने जा रही बस का हजारीबाग (Hazaribagh)  जिले के चौपारण प्रखंड में एक्सीडेंट हो गया. एक्सीडेंट ऐसा हुआ कि बस का चारो चक्का ऊपर हो गया. इस दुर्घटना में बस में सवार एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई. साथ ही इस घटना में 14 लोग घायल हुए हैं. घायलों को बरही अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां गंभीर रूप से तीन घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर किया गया.


दरअसल, चौपारण थाना क्षेत्र के पिपरा गांव स्थित बेला मोड़ के पास 6 लेन का काम चल रहा है. नया रूट और एनएचएआई की लापरवाही के कारण टर्निंग प्वाइंट पर रविवार अहले सुबह 3.40 बजे बस का अचानक संतुलन बिगड़ गया, जिससे बस डिवाइडर से टकरा गई और टायर ब्लास्ट कर गया. इस वजह से बस पलट गई और घायलों की चीख-पुकार सुनकर पिपरा के ग्रामीण मदद के लिए आए. घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों ने घायलों को बरही अस्पताल भेजने के लिए चौपारण थाना और एम्बुलेंस को सूचना दी.


पूजा कराने जा रहे थे रजरप्पा मंदिर
जानकारी के मुताबिक जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के धामापुर निवासी मंटू प्रसाद ने एक पुरानी बस खरीदी थी. जिसकी पूजा करने लिए रजरप्पा मंदिर अपने रिश्तेदार और गांव के लोगों को लेकर जा रहे थे. मंटू प्रसाद के बेटे कौशल कुमार ने बताया कि, बस में महिला-पुरुष व बच्चे सहित करीब 30 लोग सवार थे. घायलों में संजू देवी 40 पति रमेश कुमार, पिंटू कुमार का 10 वर्षीय पुत्र जीतू कुमार एवं 7 वर्षीय आयुष कुमार, यशोमती देवी 60 पति बाबूलाल, बाल्मीकि प्रसाद का 10 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार, राजू कुमार का 10 वर्षीय पुत्री वर्षा कुमारी, गांगो देवी 45 पति रामप्रवेश प्रसाद, लीला देवी 45 पति संजय प्रसाद, रूबी देवी 32 पति पिंटू कुमार, लाला गोप 60 पिता रामसेवक गोप, बिंदेश्वर गोप 65 पिता रामस्वरूप गोप शामिल हैं.



यह भी पढ़ें- Opposition Parties Meeting: BJP नेता का विपक्षी एकजुटता पर तंज, बोले- 'वहां सिर्फ परिवारवादी नेताओं की ही चलेगी, सेल्फ मेड इंसान...'