Jharkhand News: झारखंड के धनबाद (Dhanbad) जिले के गोविंदपुर थाना अंतर्गत कालाडीह मोड़ पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां जीटी रोड पर कोयला लदे ट्रक और टैंकर के बीच आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज हुई कि ट्रक पूरी तरह पलट गया और पास से गुजर रहे बाइक सवार और राहगीरों को अपने चपेट में ले लिया. ट्रक से गिरे कोयले के मलबे में तीन लोग दब गए, जिन्हें बड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया, लेकिन तब तक तीनों लोगों की मौत हो चुकी थी.
घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद गोबिंदपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवे पेट्रोलिंग टीम को तुरंत मौके पर बुलाकर रेस्क्यू शुरू कराया गया. स्थानीय लोगों ने भी रेस्क्यू में मदद की तब जाकर मलबे में दबे तीनों लोगों को बाहर निकाला जा सका, लेकिन तब तक तीनों लोगों की मौत हो चुकी थी. सभी शवों को धनबाद स्थित एसएनएमएमसीएच अस्पताल ले जाया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि, सुबह तकरीबन 9 बजे के आसपास एक ट्रक एवं टैंकर के बीच भीषण टक्कर हो गई और इसकी चपेट में कई लोग आ गए.
लोगों ने जाम किया रोड
घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने कोलकाता दिल्ली नेशनल हाईवे को जाम कर दिया और सड़क पर बने डिवाइडर के कटिंग को बंद करने और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करने लगे. मृतक की पहचान पेट्रोल पंप कर्मी किसुन सिंह और ब्लैक डायमंड हार्डकोक भट्टे का मजदूर लालमोहन किस्कू के रूप में हुई है. जबकि तीसरे शख्स की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. स्थानीय लोगों के अनुसार डिवाइडर पर अवैध कटिंग के कारण आए दिन यहां सड़क दुर्घटना होती रहती है.
सड़क निर्माण के काम से लोगों को हो रही दिक्कत
इन दिनों सड़क पर सिक्स लेन का कार्य भी चल रहा है, जिसके वजह से सड़क निर्माण की सामग्री यहां वहां डंप किया हुआ है. जिन जगहों पर आवश्यक सूचना पट्ट होने चाहिए वहां किसी तरह के सूचना पट्ट भी नहीं लगाए गए हैं. मौके पर गोविन्दपुर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार, बीडीओ संतोष कुमार और एनएच कर्मियों के अलावा स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू में सहयोग किया. पुलिस प्रशासन ने लगभग दो घंटे बाद डिवाइडर बन्द करने एवं उचित मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिलाकर लोगों को शांत कराया और समझा बुझाकर जीटी रोड का जाम खत्म करवाया.