Jharkhand Children Injured in Road Accident: झारखंड-बिहार (Jharkhand-Bihar Border) सीमा पर पास दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है. हादसा मिर्जाचौकी-भगैया सड़क मार्ग पर गोखला मिशन स्कूल के पास उस वक्त हुआ जब सोमवार को बच्चों से भरी ऑटो (Auto) पलट गई. इस हादसे में 12 बच्चों के घायल होने की खबर है. घायलों में 3 बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है. हादसा सुबह लगभग 8 बजे स्कूल से महज 300 मीटर पहले हुआ. ऑटो बच्चों को लेकर नमनगर गांव से गोखला मिशन स्कूल (School) जा रही थी.


बाइक को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा 
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ जब विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक को बचाने के चक्कर में ऑटो चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया. इस दौरान ऑटो पलट गई, जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद 3 बच्चों की स्थिति गंभीर बताई है. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. दर्दनाक घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया और वो अस्पताल पहुंच गए. सड़क हादसे के बाद नामनगर गांव में भी सन्नाटा पसरा हुआ है. 


पहले भी हुआ था हादसा 
बता दें कि, हाल ही में झारखंड के साहिबगंज जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ था. इस हादसे में ऑटो सवार 12 यात्री घायल हो गए थे. हादसा उस वक्त हुआ था जब रांगा थाना क्षेत्र के बरहरवा-बरहेट मुख्य मार्ग पर तलबड़िया के पास एक हाईवा ने ऑटो को टक्कर मार दी थी. इसमें ऑटो के परखच्चे उड़ गए थे. घटना के बाद हाईवा चालक मौके से फरार हो गया था. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बरहरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाया गया था. 


ये भी पढ़ें:


Maharashtra Political Crisis: BJP नेता ने कही बड़ी बात, बोले- 'पार्टी में उद्धव जी और उनके पुत्र ही रह जाएंगे'    


Elephant Rescue: भिंडी खाने की लालच में रात के समय गहरे गड्ढे में गिरा हाथी, 3 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बची जान