Jharkhand Accident News: झारखंड में दर्दनाक सड़क हादसा! तेज रफ्तार वाहन ने चार लोगों को कुचला, सभी की मौत
Palamu Road Accident: पलामू में तेज रफ्तार वाहन ने कम से कम चार लोगों को कुचल दिया है. इस हादसे में सभी की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में ज्यादातर बच्चे थे.
Jharkhand Road Accident: झारखंड के पलामू जिले में गुरूवार शाम एक तेज रफ्तार वाहन ने कम से कम चार लोगों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. यह घटना राज्य की राजधानी रांची से करीब 190 किलोमीटर दूर नौडीहा इलाके में हुई. पलामू के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘अब तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार चार लोगों की मौत हुई है. ऐसी खबरें हैं कि उनमें से ज्यादातर बच्चे थे. हम इसकी पुष्टि करने की कोशिश कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि मामले से जुड़े अन्य विवरण का इंतजार है.
झारखंड में मरीज की पत्नी से रेप का मामला
झारखंड के जामताड़ा स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में मरीज की पत्नी से रेप के मामले में एक डॉक्टर सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इस घटना की जानकारी मिलेन पर सोमवार को स्थानीय लोगों ने नर्सिंग होम में जमकर हंगामा किया था. जामताड़ा के एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज ने बताया कि महिला ने हॉस्पिटल के ही दो कर्मियों शांति प्रसाद महतो और विनय पर रेप का आरोप लगाया था. इन दोनों के अलावा हॉस्पिटल के डॉक्टर और एक नर्स को भी एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार किया गया है.
पति को नींद की इंजेक्शन दे दी गई
पगड़ाडीह गांव की रहने वाली पीड़िता ने जामताड़ा थाने में एफआईआर कराई गई. एफआईआर में बताया गया कि उसके पति को हार्निया की शिकायत थी, जिसके ऑपरेशन के लिए वह 18 जनवरी को नर्सिंग होम में भर्ती हुए थे. वह अपने बीमार पति की सेवा के लिए नर्सिंग होम में उनके साथ थी. बीते रविवार की देर राहत उसके पति दर्द से परेशान हो गए. उसने नर्सिंग होम के स्टाफ को इसकी जानकारी दी, तो उन्हें कोई ऐसा इंजेक्शन दे दिया गया, जिससे उन्हें नींद आ गई.
ये भी पढ़ें: Ranchi: नक्सली संगठन पीएलएफआई के दो बड़े कमांडर गिरफ्तार, एके-47 सहित मिला ये सामान