Watch: धनबाद में मुथूट फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में डकैती की कोशिश, पुलिस ने एक को ढेर किया, दो गिरफ्तार
Jharkhand के धनबाद में एक गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी के कार्यालय में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक हथियारबंद लुटेरे की मौत हो गई और उसके दो साथी घायल हो गये.
Jharkhand Crime News: धनबाद में एक गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी के कार्यालय में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मंगलवार को एक हथियारबंद लुटेरे की मौत हो गई और उसके दो साथी घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि लुटेरों के गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि अन्य बदमाश भाग गए.
धनबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे पांच बदमाश डकैती करने के इरादे से बैंक मोड़ स्थित मुथूट फाइनेंस कंपनी के कार्यालय पहुंचे.
उन्होंने बताया कि बदमाशों ने हथियार के बल पर प्रबंधक को बंधक बनाने की कोशिश की, लेकिन सूचना मिलते ही बैंक मोड़ थाना प्रभारी पीके सिंह थाने में मौजूद दो सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंच गये. उन्होंने बताया कि बदमाशों ने पुलिस पर गोलीबारी की, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की.
Dhanbad News: बहन से झगड़ा हुआ तो घर छोड़कर चली गई युवती, और फिर ढाई महीने बाद खुला सनसनीखेज राज
मुठभेड़ में एक डकैत की मौत हो गई- एसपी
बहरहाल, मुथूट फाइनेंस के प्रबंध निदेशक जार्ज एलेक्जेंडर मुथूट ने बाद में स्पष्ट किया कि मुथूट की जिस शाखा में डकैती का प्रयास किया गया, वह मुथूट फाइनेंस की नहीं, अपितु मुथूट फिनकॉर्प की थी.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुमार बताया कि पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक डकैत की मौत हो गई और दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया. कुमार ने बताया कि इस दौरान दो डकैत मौके से भाग गये जिनकी तलाश की जा रही है.
अधिकारी ने बताया कि पुलिस गिरफ्तार डकैतों से पूछताछ कर रही है. कुमार ने बताया कि मारे गये लुटेरे की शिनाख्त की जा रही है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने डकैतों के पास से एक स्वचालित हथियार, गोलियां, बैंक डकैती के लिए आवश्यक तमाम उपकरण, फर्जी नंबर की दो मोटरसाइकिलें बरामद की है. कुमार ने बताया कि बदमाश काफी समय से धनबाद के धनसर इलाके में किराये पर कमरा ले कर रह रहे थे और वहीं से उन्होंने बैंकों तथा गहनों की दुकानों की रेकी की थी.
पुलिस ने दावा किया कि फरार दो डकैतों को शीघ्र पकड़ लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने अब तक अपनी सही पहचान नहीं बतायी है. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा बताये गये नाम और बरामद आधार कार्ड आपस में मेल नहीं खा रहे हैं और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
Dhanbad News: धनबाद में प्राइवेट बैंक का एटीएम उड़ा ले गए चोर, पुलिस ने गिरिडीह में किया बरामद