Ramgarh Crime News: झारखंड (Jharkhand) में अपराधी बेलगाम हैं. ताजा मामला रामगढ़ (Ramgarh) जिसे से सामने आया है. यहां शिवपुरी कॉलोनी की 8 नंबर गली में रहने वाले अरुण कुमार दास (Arun Kumar Das) और रानी बागी मास्टर मोहल्ले में रहने वाले सुनील महतो (Sunil Mahto) के घर लगभग आधा दर्जन बदमाश हथियारों के साथ घुस गए और डकैती की वारदात को अंजाम दिया. बदमाश दोनों घरों से पैसे और जेवरात लेकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन लुटेरों के अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.
परिवार को कमरे में किया बंद
पीड़ित अरुण कुमार दास के मुताबिक, वो काम के बाद घर पर रात करीब साढ़े 8 बजे आए थे. घर आने के कुछ देर बाद ही उनके घर की दीवर फांदकर एक शख्स अंदर घुस आया और उसने मेन गेट खोल दिया. इसके बाद अन्य बदमाश भी हथियारों के साथ उनके घर में दाखिल हो गए. दास ने बताया कि बदमाशों ने अपने चेहरे पर गमछा बांध रखा था. घर में घुसने के बाद बदमाशों ने हथियार के बल पर पूरे परिवार को एक कमरे में बंद कर दिया. उसके बाद उनके घर से लगभग 35 हजार रुपये और 2 लाख के जेवर लूटकर फरार हो गए.
नशे में थे बदमाश
अरुण कुमार दास के घर में डकैती की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश रानी बागी स्थित मास्टर मोहल्ले में सुनील महतो के घर पहुंचे. सुनील महतो के घर से बदमाश करीब 70 हजार रुपये और उनकी पत्नी के पहने हुए गहने लूटकर फरार हो गए. यहां लुटेरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सुनील महतो का कहना है कि, बदमाश शराब के नशे में थे.
पुलिस ने शुरू की जांच
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने कहा है कि वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: