Dhanbad News: झारखंड के धनबाद (Dhanbad) जिले में आरएसएस (RSS) कार्यकर्ता सह ग्राम रक्षा दल के सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सामने से छह गोली मारी गई है. बता दें कि, घटना मंगलवार (11 जुलाई) देर रात की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट पाई है. दरअसल, जिले के पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के दूमा गांव के रहने वाले आरएसएस कार्यकर्ता सह ग्राम रक्षा दल के सदस्य शंकर प्रसाद की बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी गई.
अपराधियों ने उन्हें सामने से छह गोली मारी है. बताया जा रहा है कि टुंडी के शहरपुरा में वह ग्राम रक्षा दल के रूप में कार्य करते थे. घटना की रात भी वह अपने घर से शहरपुरा के लिए निकले थे. इस दौरान दूमा कब्रिस्तान के पास अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. सुबह होने के बाद लोगों को घटना की जानकारी हुई. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. शंकर के भतीजे ने बताया कि वह समाजसेवी थे, इस वजह से उनका लोगों के साथ बहुत अच्छा संबंध था.
तीन दशक से संघ से जुड़े हुए थे
वहीं सामाजिक कार्यों में भी वह बढ़-चढ़कर भाग लेते रहे थे. वह पिछले तीन दशक से संघ से जुड़े हुए थे. वह धनबाद जिला वनवासी कल्याण केंद्र के जिला कार्य प्रमुख भी थे. मृतक के भतीजे ने बताया कि पुलिस के सहयोग करने के कारण वह कुछ लोगों के आंखों की किरकिरी बन चुके थे. पुलिस को वह लगातार सूचनाएं भी दिया करते थे. भतीजे का कहना है कि शूटरों को बुलवाकर उनकी हत्या करवाई गई है. उन्होंने दोषियों को खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. परिजनों ने कहा कि पुलिस अगर मामले में लापरवाही बरतती है तो वे सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करने को मजबूर होंगे.