Jharkhand: सरायकेला में पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़, हिरासत में 3 महिलाएं और एक पुरुष
Saraikela News: झारखंड (jharkhand) के सरायकेला में पुलिस ने सेक्स रैकेट (Sex Racket) का भंडाफोड़ किया है. छापेमारी के दौराम पुलिस ने 3 महिलाओं समेत एक शख्स को हिरासत में लिया है.
![Jharkhand: सरायकेला में पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़, हिरासत में 3 महिलाएं और एक पुरुष jharkhand Saraikela Police Busted Sex Racket ann Jharkhand: सरायकेला में पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़, हिरासत में 3 महिलाएं और एक पुरुष](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/28/36f475b0ae001cf2f10e4a5bd89f90341658991234_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Saraikela Police Busted Sex Racket: सरायकेला (Saraikela) जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बोलायडीह 10 नंबर रोड में चल रहे सेक्स रैकेट ((Sex Racket)) का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए यहां से 3 महिलाओं समेत एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. जानकारी के मुताबिक, बोलायडीह बस्ती स्थित 10 नंबर रोड में स्थानीय लोगों को कुछ दिनों से सेक्स रैकेट संचालित होने से संबंधित जानकारी मिल रही थी.
पुलिस को दी गई सूचना
इसी सूचना के आधार पर स्थानीय लोगों ने पंचायत के समिति सदस्य अमरेश कुमार को इसकी जानकारी दी. बुधवार को पंचायत समिति सदस्य की तरफ से गम्हरिया थाने को सूचित करते हुए, सेक्स रैकेट संचालित होने के बारे में जानकारी दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और एक घर में छापेमारी करते हुए 3 महिलाओं समेत एक शख्स को हिरासत में ले लिया.
घनी आबादी वाले क्षेत्र में चल रहा था सेक्स रैकेट
बोलायडीह 10 नंबर रोड घनी आबादी वाले क्षेत्र के बीच है. यहां आरएस रजक नाम के व्यक्ति के घर पर किराए के कमरे में सेक्स रैकेट संचालित हो रहा था. यहां से हिरासत में ली गई महिलाओं ने शुरुआती पूछताछ में अपना ठिकाना टाटानगर और पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में बताया है. फिलहाल, पुलिस की तरफ से इस संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. पुलिस का कहना है कि, मामले की पड़ताल जारी है.
ये भी पढ़ें:
Illegal Mining: झारखंड में ED की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया पानी का जहाज, CM सोरेन के करीबी से जुड़े तार
Dhanbad: Judge Uttam Anand मर्डर केस में आज आ सकता है फैसला, 2021 में आज ही के दिन हुई थी हत्या
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)