Jharkhand Sarkari Naukri: इंडिया पोस्ट ने झारखंड सर्किल के लिए बंपर पदों पर निकाली भर्ती, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई
Indian Post Jharkhand Circle Bharti 2022: इंडिया पोस्ट ने झारखंड सर्किल के लिए जीडीएस पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं. जानिए क्या है आवेदन की लास्ट डेट.
India Post Jharkhand Circle GDS Recruitment 2022: इंडिया पोस्ट (India Post) ने जीडीएस पदों पर बंपर भर्तियां (India Post GDS Recruitment 2022) निकाली हैं. इसके अंतर्गत हर रीजन के लिए अलग-अलग संख्या में वैकेंसीज निकाली गई हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के तहत झारखंड सर्किल (India Post Jharkhand Circle GDS Recruitment 2022) के लिए भी नौकरियां निकली हैं. इसलिए जो कैंडिडेट्स झारखंड रीज़न में भारतीय डाक सेवा में नौकरी (India Post Jharkhand Jobs) करना चाहते हों, वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों (Jharkhand Sarkari Naukri) की खास बात ये है कि इनके लिए दसवीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई –
इंडिया पोस्ट झारखंड क्षेत्र के जीडीएस (India Post Jharkhand Circle GDS Bharti 2022) पदों पर आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर जा सकते हैं - indiapostgdsonline.gov.in इस लिंक पर जाकर झारखंड रीजन सेलेक्ट करें और अप्लाई करें.
ये भी जान लें कि इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से झारखंड रीजन में ग्रामीण डाक सेवक के कुल 610 पद भरे जाएंगे.
ये है लास्ट डेट –
इंडिया पोस्ट की सभी वैकेंसीज के बारे में जानने के लिए appost.in पर जाएं. ये भी जान लें कि इन पदों पर आवेदन 02 मई से शुरू हो गए हैं और इनके लि अप्लाई करने की अंतिम तारीख 05 जून 2022 है.
अन्य जरूरी जानकारियां –
- इन पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित और मैथ्स विषयों के साथ दसवीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.
- इसके अलावा जीडीएस पदों के लिए जारी नोटिस के हिसाब से भी कैंडिडेट्स में सभी योग्यताएं होनी चाहिए.
- इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष है.
- इन पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपए शुल्क देना होगा.
- सेलेक्ट होने पर महीने के 10 से 12 हजार रुपए वेतन मिलेगा.
यह भी पढ़ें: